कोटा। रेत घाट बंद होने के बाद भी अवैध खनन जोरों पर माफियाओं द्वारा ट्रेक्टर से रेत निकाल कर पोकलेन से हाईवा में लोड करा बेच रहे । पूरा मामला बेलगहना तहसील व बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र के अरपा नदी स्थित धोबघट का है, मिली जानकारी के अनुसार धोबघट में इन दिनों रात के अंधेरे का फायदा उठाकर रेत माफिया के द्वारा धड़ल्ले से हाइवा मे रेत लोड कर महंगे दामों में बेचा जा रहा,मामले की जानकारी तब लगी जब आज कोटा पुलिस पेट्रोलिंग ने रेत से भरी एक हाईवा को जप्त किया , जिसमें हाईवा क्रमांक CG 28 B 8887 के चालक ने बतलाया कि हर रोज धोबघट से हाईवा में रेत लोड किया जा रहा है, ऐसे में जानकारी के बाद भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं करना कई सवालों के घेरे में है। बहरहाल जिम्मेदार राजस्व विभाग इन माफियाओं पर क्या कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी।
Advertisement
Advertisement