बिलासपुर – राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के अंदर बैडमिंटन हॉल की हालत खराब हो गई है 2015 में रिनोवेट होने के बाद रखरखाव नहीं होने से यह एक बार फिर बदहाल हो चुका है खिलाड़ियों की शिकायत है कि निगम के अधिकारियों के ध्यान नहीं देने और केयरटेकर के गायब रहने से यह गड़बड़ी हो रही है इनडोर बैडमिंटन कोर्ट की जिम्मेदारी राजा रघुराज सी फिजिकल कल्चर सोसायटी के पास है समिति के अध्यक्ष पद पर कलेक्टर और सचिव पद पर निगम आयुक्त हैं इसलिए यहां प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों से फीस निगम वसूल करता है लेकिन मेंटेनेंस की ओर अधिकारियों के ध्यान नहीं देने से यह बदहाल होता जा रहा है खिलाड़ियों की शिकायत है कि वॉशरूम में यूरिनल पॉट में पाइप कनेक्शन नहीं होने से गंदा पानी फर्श पर फैलता है यहां लाइट और पानी भी नहीं होने से गंदगी और बदबू के कारण में इसका उपयोग नहीं कर पाते छत और दीवार में सीपेज होने से पानी टपकता है इतना ही नहीं यहां लगे दोनों एग्जॉस्ट फैन बंद पड़े हुए हैं सफाई कभी नहीं होती खिलाड़ियों को खेलने से पहले खुद ही सफाई करनी पड़ती है इनडोर का नेट भी खराब हो चुका है चेंजिंग रूम में निगम ने अपने कबाड़ भरकर ताला लगा दिया है लाइट के लिए हैलोजन लाइट होने से खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने में परेशानी होती है इस संबंध में वहां उपस्थित एक कर्मचारी ने बताया कि सभी को दिक्कतें होती है मगर अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते इसलिए यह बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है।
Advertisement
Advertisement