कांकेर। साहू समाज भवन ग्राम-माटवाड़ा लाल में साहू समाज के प्रतिभावान छात्र -छात्रा जो वर्ष 2022-23 व 2023-24 में पांचवी,आठवी,दसवीं व बारहवीं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर समाज के गौरवान्वित किये है ऐसे 36 विद्यार्थियों का सम्मान शील्ड,कॉपी,पेन प्रोत्साहन राशि के साथ किया गया । उसके पश्चात साहू समाज के 46 बुज़ुर्गों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य व सामाजिक सेवा वाले कार्य करने वाले 26 लोगों का भी सम्मान शील्ड दे कर किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल साहू ( अध्यक्ष, परिक्षेत्र साहू समाज,मालगांव) ने किया, जिसमे अथिति के रूप में प्रमिला साहू ( उपाध्यक्ष, तहसील साहू समाज कांकेर) , सीताराम साहू ( कोषाध्यक्ष, तहसील साहू समाज,कांकेर) राजकुमार साहू ( संयोजक, तहसील साहू समाज न्याय प्रकोष्ठ ,कांकेर) , द्वारका साहू ( सह-संयोजक), दिनेश साहू ( अंकेक्षक, जिला साहू समाज कांकेर) रोशन साहू ( तहसील संयोजक,कांकेर व प्रदेश संयुक्त सचिव साहू संघ युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़), बिसम्बर साहू ( उपाध्यक्ष,परिक्षेत्र साहू समाज,मालगाव) बिनेश्वरी साहू ( संयोजक, महिला प्रकोष्ठ, मालगांव) सोहन साहू ( अध्यक्ष, ग्रामीण साहू समाज,माटवाड़ा ,लाल ), संचालन वीरेंद्र साहू ( सचिव, परिक्षेत्र साहू समाज,मालगांव ) साथ में यानु साहू ( सह-सचिव, परिक्षेत्र साहू समाज,मालगांव ) , गणेश साहू,हरीश साहू , डिकेश साहू समेत साहू समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठ व 8 गाँव के सदस्य उपस्थित रहे ।
Advertisement
Advertisement