कोटा। कोटा नगर में स्थित बहु – प्रतिष्ठित अपेक्स इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल करगी रोड कोटा में 14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार के विधाओं में भाग लिया l कल्चरल फेस्ट का आयोजन विद्यालय के वृहद प्रांगण में किया गया l विद्यालय प्रांगण को मुख्य रूप से चार जोन (साइंस जोन, गेम ज़ोन, फूड जोन एवं कल्चरल फेस्ट जोन) में वर्गीकृत किया गया था l सभी जोन में बच्चों ने अपने पूरे उत्साह , अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया l साइंस जोन में 30 अलग-अलग मॉडल का प्रदर्शन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा का प्रयोग प्रदर्शनी को व्यक्त करने के लिए किया l साइंस जोन में मुख्य रूप से फंक्शन ऑफ हार्ट, वाटर क्लॉक, फायरफाइटर रोबोट इत्यादि प्रमुख मॉडल लगाए गए l
इसी प्रकार गेम जोन में बच्चों ने ब्रेन ट्रिक और मनोरंजक गेम प्रदर्शित किया जिसे अभिभावकों ने भी पूरे उत्साह से देखा और इंजॉय किया l फूड जोन में बच्चों ने अलग-अलग राज्यों के विभिन्न व्यंजनों की श्रृंखला अभिभावकों के लिए परोसी, जिसे आए हुए अतिथियों एवं समस्त अभिभावकों ने बहुत ही पसंद किया। फूड जोन में बच्चों ने हाइजीन एवं स्वच्छ भारत मिशन का ध्यान रखते हुए अतिथियों एवं अभिभावकों के सामने एक अच्छी मिसाल पेश की ।
कल्चरल फेस्ट के कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण छोटे-बड़े सभी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्य कलाएं थी । बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों के नृत्य कलाओं को प्रदर्शित किया गया साथ ही मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के नुकसान का ड्रामा भी प्रस्तुत किया जिसे अभिभावकों ने अपनी तालियां बजाकर भरपूर समर्थन और प्यार दिया । बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सत्र 2022-23 में प्रत्येक कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल उनके अभिभावकों की उपस्थिति मे दिया गया । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जीवन का आधार होती है इस विषय को परिभाषित करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय से विभिन्न सत्रों में पास हुए विद्यार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उन्हें सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया जिसमें सत्र 2018-19 में विद्यालय के अध्यनरत छात्र विवेक पटेल द्वारा AFCAT की परीक्षा पास करके इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन किया और आज वह देश की सेवा इंडियन एयर फोर्स में कर रहे हैं । सत्र 2021-22 में विद्यालय की अध्यनरत छात्राएं संस्कृति तिवारी एवं दीक्षा कोराम को वर्ष 2023 की नीट परीक्षा क्वालीफाई करके एमबीबीएस की पढ़ाई करने पर सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिह्न दिया गया । सत्र 2022-23 में विद्यालय के अध्यनरत छात्र एवं छात्रा एवं चित्रांशु डडसेना एवं नीलम गुप्ता को CUET परीक्षा पास करके केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने हेतु सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिह्न दिया गया l सत्र 2022-23 में विद्यालय के अध्यनरत छात्र अभिषेक कश्यप को स्टेट इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप अवार्ड जीतने पर सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिह्न दिया गया । विद्यालय में वर्तमान सत्र 2023-24 की अध्यनरत छात्रा सुरुचि आदिले को इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान कंपटीशन में राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी हेतु चयनित होने पर सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिह्न दिया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 4:00 बजे मां सरस्वती की वंदना से किया गया जिसमें विद्यालय के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स गणेश जायसवाल, तारकनाथ जैसवारा, अमित सोनी, अजय सिंह चौहान, आकाश सोनी,पायल जायसवाल , सरोज जैसवारा, राजेश जायसवाल एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी विष्णु अग्रवाल , कोटा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल , कोटा थाना प्रभारी टी. एस. नवरंग , एम. एल. साहू, रंजीत पवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 2000 अभिभावकों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।
Advertisement
Advertisement