बिलासपुर- शहर के समस्त नागरिकों,सर्व समाज,विभिन्न संस्थाओं तथा संगठनों को साथ लेकर 18 फरवरी 2024 (सुबह-7 बजे से) सी एम डी कॉलेज मैदान में “बिलासपुर वाकेथान”(3 KM)का आयोजन किया जा रहा है।इस वाकेथान का Cause/Theme है- (Take a Walk towards healthy lifestyle- आईये स्वस्थ जीवन शैली की ओर चलें)इस वाकेथान के माध्यम से पूरे बिलासपुर की जनता को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु आह्वान करेंगे एवं जन जागरूकता फैलाया जायगा।
बिलासपुर वाकेथान कार्यक्रम में सुबह 6:45 पर सभी सीएमडी कॉलेज मैदान में एकत्रित होंगे, सुबह 7:00 बजे जुंबा सेशन फेम्स फिटनेस सेंटर द्वारा कराया जाएगा, 7:30 बजे वॉक प्रारंभ होगी। यह वाकेथान सीएमडी कॉलेज मैदान से शुरू होगी फिर तार बहार चौक, शिव टॉकीज चौक, पुराना बस स्टैंड तथा अग्रसेन चौक से होते हुए पुनः सीएमडी कॉलेज मैदान में इसका समापन होगा।
वॉक के पश्चात लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया है जिसमें वॉक फिनिश करने वालो को लकी कूपन निकालकर पुरस्कार भी दिया जाएगा सभी पुरस्कार जनता को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करने वाले ही होंगे।
कार्यक्रम में पधारे सभी भागीदारियों के लिए जलपान की व्यवस्था रखी गई है उसकी व्यवस्था भी स्वस्थ जीवन शैली को ध्यान में रखकर ही की गयी है। मैदान में निशुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह जांच की सुविधा भी जरूरतमंदों के लिए रखी गई है।इस बिलासपुर वाकेथान में पंजीयन पूर्ण रूप से निशुल्क है।
इसके साथ ही ऑफिशियल मीडिया पार्टनर के रूप में BCC न्यूज़/नेटवर्क भी शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement