दुर्ग– छत्तीसगढ़ में एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। जहा एक महिला न्यूज़ एंकर ने केबल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ने दुर्ग एसपी से शिकायत दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला न्यूज़ एंकर ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि पीड़िता केबल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के संस्थान में कार्यरत है। उसके मुताबिक गुरुचरण सिंह होरा कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुके हैं। यौन शौषण के लगातार प्रयासों के चलते वो तनावग्रस्त भी हो गई थी। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक होरा की हरकतों पर रोक न लगते देख उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों की माने तो पीड़िता ने गुरुचरण सिंह होरा की अश्लील हरकतों से जुड़े व्हाट्सएप चैट और अन्य साक्ष्य को लेकर एक पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपा है। पीड़िता ने अपने शिकायत में बताया है कि राजनांदगांव में एक कार्यक्रम के दौरान एक होटल में बुलाकर होरा ने उसके साथ अश्लील हरकतें की थी। इस दौरान मुंह बंद रखने के लिए उसे 1 लाख रुपए भी सौंपे गए थे। केबल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा पर लगे गंभीर आरोपों की जांच जारी है क्योंकि बतौर साक्ष्य आरोपी के घंटों अश्लील बातों के आलावा अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए राष्ट्रीय नेताओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है जिसका आडियो भी है। पीड़िता ने मामले की जल्द जांच करने की गुहार भी लगाई है। आपको बता दें कि पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार में शामिल नेताओं और मंत्रियों के साथ अपनी फोटो खिंचवाने और उसको वायरल करने के मामले में होरा चर्चा में बने रहते थे। बीजेपी के सत्ता से हटते ही होरा ने भूपेश सरकार का दामन थाम लिया था। कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे, शराब घोटाले के आरोपियों से सांठगांठ कर उनके धन शोधन के मामलों को लेकर भी गुरुचरण सिंह होरा विवादों में रहे हैं। आयकर-ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। केंद्रीय एजेंसियों की कार्यवाही अभी भी जारी बताई जाती है। इस बीच यौन शोषण के आरोपों से घिरे गुरुचरण सिंह होरा को लेकर चर्चाओं का दौर एक बार फिर शुरु हो गया है। वही इस पूरे मामले की वास्तविक स्थिति पुलिसिया जांच के बाद ही साफ हो सकेगी।
*प्रार्थी के परिवार को जान का है खतरा*
महिला एंकर ने आरोपी गुरु चरण सिंह होरा से परिवार को जान का खतरा होना बताया है। मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित महिला एंकर ने आरोपी गुरु चरण होरा के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Advertisement
Advertisement