मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोटा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में चुनावी सभा को किया संबोधित

Spread the love

कोटा।छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के बाद अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार में जुटी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोटा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में सभा को संबोधित करने पहुंचे। चुनावी सभा मे आस पास से हजारों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणों को अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को वोट देने की अपील की।

Advertisement

Tanay

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार भी कमल का बटन दबाओगे तो चावल 35 किलो से कम कर सात किलो कर दिया जाएगा। बीजेपी व रमन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देशभर में महंगाई चरम पर है। प्याज और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है। भाजपा की कथनी और करनी देखिए, एक तरफ महंगाई की मार से गरीब से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार जूझ रहे है और घोषणा पत्र में झूठे वायदे किए जा रहे है। सीएम ने कहा कि हमने आपसे जो वादा किया उसे पूरा करके दिखाया।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

मुख्यमंत्री बघेल ने रसोई गैस सिलेंडर में सभी वर्ग को 500 रुपए सब्सिडी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं से लेकर प्रदेशवासियों को बहकाने की कोशिश कर रही है। पीएम उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को ही 500 रुपए छूट देगी।

भाजपा के एक और घोषणा की चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को प्रति महीना एक हजार देने की बात कही है। सीएम ने लोगों से पूछा- महंगाई किस स्तर पर है। भाजपा लोगों को, महिलाओं को और सभी वर्ग को भटकाने की कोशिश कर रही है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *