कोटा । कोटा विधानसभा में हुई 2018 की चुनाव में भाजपा व कांग्रेस पार्टी को हार का रास्ता दिखा चुके जोगी जनता कांग्रेस,2023 में हो रही विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अपना पड़ला मजबूत करते नजर आ रही है। कोटा विधानसभा में सोमवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जोगी, कोटा स्थित ग्राम पंचायत धूमा में महासभा को संबोधित करते हुए व अपनी माता डॉ. रेणू जोगी के लिए चुनाव प्रचार करने हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां कोटा विधानसभा आस पास से जनता कांग्रेस के समर्थक हजारों की संख्या में पहुंचे थे, सभा को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने आमसभा में जनता कांग्रेस को हल चलाता किसान छाप में वोट देने अपील की ।
जोगी कांग्रेस के शपथ पत्र के 10 बिंदु ।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने 10 बिंदुओं पर अपने शपथ पत्र का प्रचार कर रही है. इसमें 4 हजार प्रति क्विंटल धान खरीदी,10 हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि, मुफ्त बिजली,3 हजार पेंशन,सरकारी जमीन पर काबिज लोगो को पट्टा,गरीबो को जोगी आवास 2BHK, निजी कंपनियों में छत्तीसगढ़ के 95% लोगो को नौकरी, नियमितिकारण, पूर्ण शराब बंदी और कन्या जन्म पर 1 लाख की राशि देने का शपथ हर विधानसभा क्षेत्र में ले रहे है।
Advertisement
Advertisement