बिलासपुर- हेल्थ-फिटनेस के क्षेत्र में हर उम्र दराज के लोगों को जागरूक करने व फिटनेस इंडस्ट्री के क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के उद्देश्य से बिलासपुर शहर में पहली बार 15 और 16 सितंबर को दो दिवसीय “फिटनेस मेला” का आयोजन व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में सुबह 9 बजे से रात्री 9 बजे तक आयोजित की जा रही हैं।
इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की फिटनेस गतिविधियों को लेकर प्रतियोगिताय,कार्यशालाएं, प्रदर्शनी,स्वास्थ्य सेवाएं व कई मनोरंजक कार्यक्रम होंगे।
जिनमे मुख्य रूप से बॉडीबिल्डिंग, मेन्स फिजीक,पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग,बॉक्सिंग,आर्म व्रेसलिंग,टग ऑफ़ वार,100 मीटर दौड़,फैशन शो/मॉडलिंग,Dj नाइट्स,डांस/ज़ुम्बा जैसी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।
जिसमें न केवल आप भाग ले सकेंगे बल्कि नगद पुरस्कार समेत कई आकर्षक पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र के साथ ही अपने हेल्थ/फिटनेस के क्षेत्र के प्रति रुचि को एक बेहतर करियर के विकल्प के रूप में सामने ला सकेंगे।
आपको बता दें कि यह पूरा इवेंट हेल्थ बाजार के बैनर तले किया जा रहा है। वही जब BCC न्यूज़ ने हेल्थ बाजार के फाउंडर निशांत वर्मा जी से इस इवेंट के संबंध में चर्चा करी तो उन्होंने बताया की आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के हर एक गांव/शहरों में भी “फिटनेस मेला” का आयोजन किया जाएगा जो फिटनेस इंडस्ट्री के क्षेत्र में एक विशेष कीर्तिमान स्थापित करता नजर आएगा। “फिटनेस मेला” का यह मंच हर एक युवा पीढ़ी को उनके हेल्थ/फिटनेस के साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी प्रेरित करेगा ।
“फिटनेस मेला” के इस इवेंट को सफल बनाने में कोर टीम के रूप में श्रीजन जायसवाल,प्रग्या गुप्ता, अब्दुल साहिल,दामिनी पटेल व उनकी पूरी टीम महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। वही इवेंट के मैनेजमेंट टीम में जलज शर्मा,अदिति चंद्राकर,अचिन मखीजा,शिवम दास,नदीम खान,सौरभ मिश्रा, मोहम्मद मिराज शामिल है ।
आपको बता दें की “फिटनेस मेला” के इस आयोजन को शहर के समस्त सामाजिक राजनीतिक,शैक्षणिक, व्यापारिक संगठनों द्वारा हर संभव सहयोग मिल रहा है । जिनमे निकनट,फिट वॉरियर,बम्बलबी इक्युपमेंट,साहिल व्लॉग्स,दामिनी मेक ओवर,न्यूट्रा बी,श्री राम पैथो लैब,लक्ष्यम निरोगी,आरुग एक नयी सोच,हेल्थ एंड वाच जिम,एस. के. फिटनेस,आधारशिला प्राईवेट लिमिटेड,कान्हा मिडोस,रॉ न्युट्रीशन,गैजेट हाउस,फ्युजन फिटनेस,आल इन वन प्रोडक्शन साथ ही मीडिया पार्टनर के रूप में बीसीसी न्यूज़ एवं ड्रिंकिंग पार्टनर बिलासा ड्रिंकिंग वॉटर शामिल है ।
“फिटनेस मेला” से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिएआप “फिटनेस मेला” की आधिकारिक वेबसाइट fitnessmela.com पर या इंस्टाग्राम fitness_mela_bsp के पेज पर पोस्ट किए गए फोटो/वीडियो के माध्यम से या 9516801652 / 9770143413 पर कॉल कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement