बिलासपुर – फिटनेस/स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करने जिले में “फिटनेस मेला” का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर सारी तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है फिटनेस मेला 2023 का आयोजन 15 सितंबर और 16 सितंबर को होगा। उक्त आयोजन को व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में आयोजित किया जाना है। फिटनेस मेला की कोर टीम श्रीजन जायसवाल,अब्दुल साहिल,प्रग्या गुप्ता,दामिनी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस “फिटनेस मेला” का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य,फिटनेस, और वेलनेस को प्रमोट करना है। इस मेले में स्थानीय लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के प्रति जागरूक करने और उन्हें फिटनेस के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा।
इसमें विभिन्न प्रकार की फिटनेस गतिविधिया,कार्यशालाएं, प्रदर्शनी और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल होंगी। साथ ही लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने के तरीकों को सिखाया जाएगा।
“फिटनेस मेला” की आवश्यकता क्यों ?
डिजिटल युग में शारीरिक गतिविधि हो रही खत्म,जागरूकता की कमी बन रही बड़ी वजह… कहने का तात्पर्य यह है की डिजिटल युग में जब हम टेक्नोलॉजी के उपयोग में इतने अधिक संलिप्त हैं, तो भी हमें शारीरिक गतिविधियों को न भूलना चाहिए। इसको लेकर आम जनता में जागरूकता की भारी कमी है। या यू कहे की काम के बाद उनमें शारीरिक गतिविधि के लिए समय ही नहीं बच पता है। ऐसे में टेक्नोलॉजी का उपयोग और शारीरिक गतिविधियों को संतुलित रूप से जीवन में शामिल कैसे करें। इन्ही सभी को ध्यान में रखते हुए “फिटनेस मेला” का आयोजन किया जा रहा है। ताकि लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने के तरीकों को सिखाया जाए।
वही इवेंट के मैनेजमेंट टीम में जलज शर्मा,अदिति चंद्राकर,अचिन मखीजा, शिवम दास,नदीम खान,सौरभ मिश्रा,मोहम्मद मिराज शामिल है।
आपको बता दें की “फिटनेस मेला” के इस आयोजन को शहर के समस्त सामाजिक राजनीतिक,शैक्षणिक, व्यापारिक संगठनों द्वारा हर संभव सहयोग मिल रहा है । जिनमे निकनट,फिट वॉरियर,बम्बलबी इक्युपमेंट,साहिल व्लॉग्स,दामिनी मेक ओवर,न्यूट्रा बी,श्री राम पैथो लैब,लक्ष्यम निरोगी,आरुग एक नयी सोच,हेल्थ एंड वाच जिम,एस. के. फिटनेस,आधारशिला प्राईवेट लिमिटेड,कान्हा मिडोस,रॉ न्युट्रीशन,गैजेट हाउस,फ्युजन फिटनेस,आल इन वन प्रोडक्शन साथ ही मीडिया पार्टनर के रूप में बीसीसी न्यूज़ एवं ड्रिंकिंग पार्टनर बिलासा ड्रिंकिंग वॉटर शामिल है ।
“फिटनेस मेला” से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिएआप “फिटनेस मेला” की आधिकारिक वेबसाइट fitnessmela.com पर या इंस्टाग्राम fitness_mela_bsp के पेज पर पोस्ट किए गए फोटो/वीडियो के माध्यम से या 9516801652 / 9770143413 पर कॉल कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement