सेवानिवृत्त शिक्षक भुवनेश्वर सिंह मार्को ने की कोटा से भाजपा के लिए विधानसभा टिकट की दावेदारी।

Spread the love

कोटा । कोटा विधानसभा सीट से बीजेपी को आजादी के बाद से अब तक एक भी चुनाव में जीत हासिल नहीं हुई है। इस सीट पर उम्मीदवार के बतौर बीजेपी ने जीत के लिए कई हथकंडे जमाने से अब तक कई तरह उम्मीदवार खड़े किए हैं। स्थानीय से लेकर पैराशूट से लेकर कई उम्मीदवार पेश किए हैं। लेकिन अब तक बीजेपी को कामयाबी नहीं मिल पाई है । इस बार सुदूर बाहुल्य अंचल कोटा विधानसभा में एक ग्राम पंचायत के सरपंच 15 साल से पंचायत का कमान संभाली सरपंच पति रिडायर्ड शिक्षक ने अपनी दावेदारी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा से की है, दरअसल हम बात कर रहे हैं कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिंगटपुर निवासी भुनेश्वर सिंह मार्को, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक हैं, उनकी धर्म पत्नी सुरुज मार्को लगातार 15 वर्षो से पंचायत में अपनी सेवा दे रही हैं ,इस कारण पूरे कोटा ब्लॉक व सरपंचों से उनकी अच्छी पहचान व मधुर व्यवहार बना हुआ है।भुनेश्वर सिंह मार्को का कहना है कोटा विधानसभा में उन्हें विधायक के लिए पार्टी टिकट देती है तो उनकी जीत पक्की है,

Advertisement

Tanay

कोटा विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है जहाँ गोड़, भैना,कवर, बिंझवार, मांझी, बैगा, तंवर, तोमर, कोल, जैसे अनेक आदिवासी समुदाय के लोगों से उनकी अच्छी मजबूत पकड़ बनाए हैं, आदिवासियों की संख्या अधिक है जहाँ सभी जनजातियों से जान पहचान अच्छी है। इलाके में स्थानीय और जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की बात जोर पकड़ रही है। इस कड़ी में कोटा इलाके में आदिवासी बहुल और सामान्य लोगों के बीच जुट कर काम करने वाले सरपंच पति भुनेश्वर सिंह मार्को ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में भाजपा की पहली लिस्ट जारी किया गया है जिसमें 15 साल से सरपंच पद पर रहे सरपंच को भाजपा ने विधायक बनाने का मौका दिया है। जिससे लोगों में और उम्मीद जगी है, इस बार कोटा से भाजपा पार्टी के लिए विधायक की टिकट भुनेश्वर सिंह मार्को, या उनकी पत्नी 15 सालों से सरपंच पद पर कार्यरत सरपंच सुरुज मार्को को मिलना तय मानी जा रही है,भुनेश्वर मार्को की माने तो उम्मीदवार बनाने के लिए ज़मीनी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों ने भी अपना मन बनाया है। कोटा आदिवासी और गरीब तबके के लोगों की बड़ी आबादी है । ऐसे लोगों के बीच अपना नाम व काम से जानने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारकर बीजेपी न सिर्फ कड़ी चुनौती पेश कर सकती है, बल्कि अब तक हार का सामना करने वाला भाजपा कोटा विधानसभा सीट चुनाव में अच्छे वोटों से जीत भी हासिल कर सकती है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *