जिला स्तरीय खो-खो/ कबड्डी प्रतियोगिता में कोटा का रहा दबदबा

Spread the love

कोटा।सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर योजना अनुसार जिला स्तरीय खो खो कबड्डी प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर करगी रोड कोटा में संपन्न हुआ

Advertisement

Tanay

इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष वेंकटलाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं कोषाध्यक्ष वासुदेव रेड्डी की अध्यक्षता एवं विद्यालय के व्यवस्थापक अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता, सह सचिव संतोष जयसवाल , संस्थान प्रतिनिधि फुलवारी राम यादव, पर्यवेक्षक नरेंद्र श्रीवास्तव एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

उद्घाटन के अवसर पर वेंकट लाल अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए सभी भैया बहनों को खिलाड़ी भावना के साथ खेल का प्रदर्शन करने एवं अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया

खो खो प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से लड़कों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय , लड़कियों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय , बाल वर्ग से लड़कों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय, लड़कियों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय, किशोर वर्ग में लड़कों में कोटा प्रथम, लड़कियों में सकरी प्रथम, सरगांव द्वितीय, तरुण वर्ग से लड़कों में मुंगेली प्रथम , सरगांव द्वितीय , लड़कियों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय का स्थान रहा

Advertisement

Tanay

कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग लड़कों में सकरी प्रथम ,लड़कियों में तखतपुर प्रथम, सरगांव द्वितीय, किशोर वर्ग लड़कों में सकरी प्रथम, लोरमी द्वितीय, तरुण वर्ग लड़कों में सकरी प्रथम, सरगांव द्वितीय , लड़कियों में सरगांव प्रथम स्थान लेकर अपने एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय की व्यवस्थापक अजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, उपाध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता की अध्यक्षता एवं देवेंद्र सिंह ठाकुर की विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का समापन किया गया । समापन के अवसर पर सभी खिलाड़ी बंधु- भगिनी को पुरस्कार से नवाजा गया

Advertisement

Tanay

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है हारने पर दुखी नहीं होना चाहिए एवं विजय होने पर अत्यधिक उत्साहित भी नहीं होनी चाहिए

इस अवसर पर विद्यालय की सभी आचार्य एवं अन्य विद्यालय से आए हुए सभी आचार्य उपस्थित थे

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *