बिलासपुर- यू तो पुलिस अक्सर अपने निगेटिविटी के लिए सुर्खियों में आती है लेकिन इस बार बिलासपुर की कोनी पुलिस अपने कर्तव्यों के लिए सुर्खियों में है जहां 2 आरक्षक और एएसआई ने दुकान में लगी आग को तत्परता से बुझा लिया और दुकान में रखे लगभग 5 लाख के सामान को जलने से बचा लिया,दरअसल यह पूरा मामला है कोनी थाना क्षेत्र के संतोष पेट्रोल पंप के पास की जहां पर नरेश बंजारे की किराने की दुकान है जहां देर रात आग लग गयी जिसे वहां से गुजर रहे पेट्रोलिंग टीम ने देख लिया और उस आग को पानी और रेती से बुझा दिया और मामले की जानकारी दुकानदार नरेश बंजारे को दी।
आरक्षक ने दिखाई तत्परता अन्यथा होता बड़ा नुक़सान
पेट्रोलिंग टीम ने तैनात आरक्षक आशीष राठौर, महादेव कुजूर कोनी में पेट्रोलिंग कर रहे थे इस दौरान वहां से गुजरते वक़्त आग की लपटें दिखाई दी जिसे देख दोनों आरक्षकों ने गाड़ी वापस लेकर मौके में पहुंच तुरंत आग बुझाना शुरू किया,आग बुझते ही दुकानदार को घटने की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुकानदार नरेश बंजारे ने पुलिस को धन्यवाद दिया और आभार जताया।
Advertisement
Advertisement