बिलासपुर – हैंड्सग्रुप विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर विशाल रक्तदान व हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन कर रही है, जैसा की सभी जानते है स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा दिन होता है, इस दिन हमारा भारत देश आजाद हुआ था । जिसके लिये न जाने हमारे कितने जवानों,पूर्वजों ने अपने प्राणो की आहुति दी थी। तब जाकर हमारे देश को आजादी मिली।
हम खुशनसीब है की इतिहास जैसी स्तिथि अब नहीं है।
तो हम आज़ादी का जश्न और अपनी एक सामाजिक , नैतिक जिम्मेदारी रक्तदान कर उन शहीदों की याद में निभा सकते है। हैंड्सग्रुप के संरक्षक अभिषेक विधानी ने बताया की दान किया हुआ रक्त थैलेसीमिया या सिकलसेल से पीड़ित बच्चों का जीवन बचा सकता है या किसी जरूरतमन्द जैसे गर्भवती महिला या कोई एक्सीडेंटल इमरजेंसी केस वाला व्यक्ति जिसको समय पर रक्त उपलब्ध होने से उसका जीवन बच सकता है।
इस 15 अगस्त को दो जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित है :-
1. राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैंड ,2 होटल रेड डायमंड पॉवर हाउस तोरवा । साथ ही होटल रेड डायमंड में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया गया है । जिसमें नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सोनल जुनेजा , होम्योपैथी जाँच डॉ एसके चाँदनी , कैल्शियम जाँच,निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर , बीपी शुगर जाँच होगी।इन संस्थाओ ने दिया साहियोग।सिंधु चेतना ,भारतीय सिंधु सभा,एरीना मल्टीमीडिया,बीएनआई,छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,कैट,सिंधी युवा विंग बिलासपुर,राउंड टेबल, शांता फाउंडेशन, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन ,दीनाबँधावे फाउंडेशन , पायल एक नया सवेरा ,लायंस क्लब मिशन हैप्पीनेस,डीसीडीए बिलासपुर, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ, होटल रेड डायमंड एवं अन्य।
Advertisement
Advertisement