विधायक पांडेय आए एक्शन मूड में,,निरीक्षण पर पहुंचे सनीचरी बाज़र,,गंदगी देख भड़के अधिकारियों पर,,मछली बाज़र को चौपाटी शिफ्ट करने दिए निर्देश,,

Spread the love

बिलासपुर/जिया खान/कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए नगर विधायक शैलेश पांडे अब एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें नगर विधायक पांडे से केवट मोहल्ला मछली मार्केट के आसपास रहने वाले लोगों ने यहां फैली गंदगी और अव्यवस्था के साथ ही कचरा डंप की शिकायत की थी। जिसे देखते हुए विधायक पांडे रविवार को शनिचरी बाजार मछली मार्केट के अलावा वार्ड का निरीक्षण किया,इस दौरान वे आम जनता की समस्या भी सुनी।

Advertisement

Tanay

जिसके बाद नगर विधायक पांडे ने जोन कमिश्नर को यहां डंप होने कचरे को व्यवस्थित करने हिदायत दी है.वही निरीक्षण के दौरान विधायक पांडे मछली विक्रेताओं से चर्चा करते हुए उनकी भी समस्या जानी. और मछली बाजार के कारण यहां बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए रपटा पार बनी चौपाटी में हाईटेक मछली मार्केट का निर्माण कराने की बात कही।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

जिससे शनिचरी बाजार सड़क पर यातायात का दबाव कम हो सके। वही निरीक्षण के दौरान विधायक अपने समर्थकों के साथ मछली मार्किट निकले और एक ऑटो के पास रुके और ऑटो चालक के पास बैठकर उससे चर्चा की विधायक को अपने बगल में बैठा देख ऑटो चालक की खुशी का ठिकाना नही रहा। इसी तरह रास्ते भर विधायक पांडे बच्चे बड़े सभी से हाँथ जोड़कर उनसे आशीर्वाद लिया।

विधायक ने बिलासपुर की शनिचरी क्षेत्र में गंदगी की शिकायत पर निगम अधिकरियों के साथ किया निरीक्षण,मछली बाजार शिफ्ट होगा,बैंडबाजा संघ की सुनी समस्या,सीवरेज योजना के पम्प हाउस का किया निरीक्षण

Advertisement

Tanay

सुलभ को शुरू कराने निगम अधिकारियों को दिए निर्देश

वैसे तो बिलासपुर नगर निगम के अधिकारी शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में खुले में शौच मुक्त बनाने का दम भर रहे हैं पर बिलासपुर नगर निगम का एक वार्ड ऐसा भी है जहां 3 साल पहले सुलभ का निर्माण कराया गया था, जिसका उद्धघाटन अभी तक नही हो पाया है।जिससे यहां आसपास रहने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। खास कर यहां रहने वाली महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही पर 3 साल बीत जाने के बाद भी शौचालय में आज भी ताला लटक रहा है। अब इसे निगम अधिकारियों की लापरवाही या जनप्रतिनिधि की अनदेखी, बहरहाल इस बात की जानकारी जब नगर विधायक को लगी तो उन्होंने जोन कमिश्नर को जल्द से जल्द सुलभ को खोलने आदेश दिया है।

Advertisement

Tanay

इसी बीच बैंड बाजा संघ के पदधिकारोयों द्वारा उनका सम्मान किया गया और उनकी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की और उनकी मांग को लेकर शासन और प्रशासन को स्मरण करवाया। इसके अतिरिक्त किला वार्ड में पूर्व विधायक बद्रीधर दीवान जी से मुलाकात कर यहां के पार्षद और पूर्व जनप्रतिनिधियों और महिला नेत्रियों और अन्य कार्यकर्ताओ और विशिस्ट जनो के घर बैठकर वार्ड की स्तिथि का जायजा लिया,साथ ही कोरोना से बचे रहे निवेदन किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ पार्षद प्रियंका यादव, सीमा पाण्डेय,रामा बघेल,एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल,बंटी गुप्ता,दीपांशु श्रीवास्तव, मोती थावरानी,के अलावा भरत ज़ुर्यनी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

पंप हॉउस का भी किया निरीक्षण सीवरेज को लेकर कही ये बात

शहर के लोग सालों से सीवरेज का दंश झेल रहे थे, इस परियोजना से बिलासपुर को खोदापुर बना दिया, जगह जगह सीवरेज की खुदाई से लोग खासे परेशान थे। पर ये जान लेवा योजना अब भी आफत की पुड़िया बनी हुई है।

अंडर ग्राउंड सीवेज सिस्टम योजना के तहत शहर के नाले नालियों में बहने वाले गंदे पानी को स्वच्छ कर उसे उपयोग में लाना था, जिसके लिए करोड़ों खर्च किए गए।पर ये योजना सफल नही हुई। वही अब भी सीवरेज पंप हॉउस का निर्माण किया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने विधायक पांडेय पहुंचे और जोन कमिश्नर से चर्चा की,आपको बता दें सनीचरी स्थित पंप हाउस में करीब 4 करोड़ से ज़्यादा खर्च किए जाने है। जो फ़िज़ूल खर्ची है जिस पर विधायक पांडेय ने भी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब ये योजना सफल ही नही हो सकती तो इसे बंद कर देना चाहिए।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *