मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) के बर्गर में अब टमाटर के स्लाइस नहीं होंगे। देश में टमाटर के दाम 150 रुपए किलो के पार चले गए हैं। कहीं-कहीं तो टमाटर 250 से 300 रुपए किलो भी बिक रहे हैं। इसका असर सिर्फ आम आदमी पर ही नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट्स पर भी पड़ा है। ऐसे में मैकडॉनल्ड्स ने अपने बर्गर से टमाटर को हटाने का फैसला किया है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार (7 जुलाई) को कहा कि ऐसा सीजनल इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए किया गया है। सारी कोशिशों के बाद भी हमें अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं।
बर्गर से गायब हुआ टमाटर
मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अच्छी क्वालिटी के टमाटर ना मिलने के कारण वो अपने प्रोडक्ट्स में टमाटर नहीं परोस पाएगा। नोटिस के मुताबिक, हमारे कुछ आउटलेट्स के प्रोडक्ट में टमाटर नहीं है। हालांकि, कुछ आउटलेट्स में ये परोसा भी जा रहा है। सीजनल इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए किया गया है। मौसम में बदलाव के कारण क्वालिटी वाले टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं।
टमाटर की बढ़ी कीमत ने खाने का स्वाद छीना
McDonalds का आलू टिक्की बर्गर हर कसी को पसंद होता है। टमाटर, प्याज, और सीजनल सब्जियों को मिलाकर बनाया जाने वाला McDonalds का बर्गर अब पहले जैसा स्वाद नहीं दे पाएगा। टमाटर की बढ़ी कीमत ने लोगों के खाने से स्वाद छीन लिया है।
Advertisement
Advertisement