फरहान अख्तर की ‘डॉन’ एक काल्पनिक भारतीय अंडरवर्ल्ड सरगना पर केंद्रित फ्रेंचाइजी है। वर्ष 2006 में ‘डॉन’ और वर्ष 2011 में इसका सीक्वल ‘डॉन 2’ रिलीज किया गया। दोनों फिल्मों की सफलता के बाद मेकर्स इसकी तीसरी किस्त बनाने की योजना कर रहे हैं। तीसरे पार्ट का नाम ‘डॉन 3: चेंज एंड्स’ होने वाला है। हालांकि, इस पार्ट में डॉन की भूमिका में नजर आने के लिए शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है। इसी को लेकर आया नया अपडेट जबर्दस्त सुर्खियां बटोर रहा है।
“डॉन 3″में नजर आएंगे रणवीर सिंह
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर के जरिए निर्देशित ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह को शामिल किया गया है। कथित तौर पर एक्टर ‘डॉन 3’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे और एक्शन थ्रिलर फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
6 जुलाई को होगी घोषणा
कथित तौर पर फिल्म की घोषणा रणवीर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर की जाएगी, जो 6 जुलाई को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज से पहले होगी। साथ ही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर 4 जुलाई को डिजिटली रिलीज किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement









