कोटा । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कोटा क्षेत्र में लगातार नशा के व्यवसाय/ व्यापार करने वालों के विरुद्ध तथा समाज में शांति भंग करने वाले के विरुद्ध, आर्म्स लहराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत थाना प्रभारी कोटा श्री उत्तम साहू को आज दिनांक 01.07.2023 को सूचना मिला की बस स्टैंड कोटा में सार्वजनिक स्थान पर सोनू मोबाइल दुकान के सामने एक व्यक्ति धारदार हथियार को लहरा कर आम लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोटा द्वारा मौके पर पुलिस टीम भेजकर बस स्टैंड कोटा में घेराबंदी कर सार्वजनिक स्थान पर लोहे के धारदार हथियार चाकू लहराते व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राम प्रसाद यादव पिता सेवाराम यादव उम्र 24 साल साकीन लखोदना थाना कोटा जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया जो आरोपी राम प्रसाद यादव के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू मुताबिक जब्ती पत्रक गवाह के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी का कृत्य अपराध धारा सबूत का पाए जाने से आरोपी को हिरासत में लेकर आज दिनांक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, उपनिरी. श्यामलाल गढ़ेवाल, आरक्षक संजय कश्यप, रवि राजपूत का सराहनीय योगदान है।
Advertisement
Advertisement