सेंसर बोर्ड ने ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया है।

Spread the love

72 Hooren ट्रेलर- यूट्यूब पर फ‍िल्‍म के ट्रेलर को 5 घंटे पहले रिलीज किया गया है, जिसे अबतक डेढ़ लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल गए हैं

Advertisement

Tanay

ख़ास बातें –

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

■‘72 हूरें’ तब भी विवादों में घिरी थी, जब इसका टीजर आया था

■7 जुलाई को रिलीज हो रही है यह फ‍िल्‍म

Advertisement

Tanay

■सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को नहीं दिया सर्टिफ‍िकेट तो किया डिजिटल रिलीज

टीजर के बाद आता है ट्रेलर, जिसे सेंसर बोर्ड ने रिजेक्‍ट कर दिया है। सेंसर बोर्ड ने ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को आपत्तिजनक माना है। बावजूद इसके ट्रेलर को डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स पर रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड हंगामा के यूट्यूब चैनल पर फ‍िल्‍म के ट्रेलर को 5 घंटे पहले रिलीज किया गया है, जिसे अबतक डेढ़ लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल गए हैं। ढाई मिनट के ट्रेलर में आतंकवाद और आतंकियों को दिखाया गया है। यह दावा करता है कि आतंकवादी ब्रेनवॉश करते हैं लोगों का। आम लोगों को आतंकी बनाकर उन्‍हें हत्‍याएं करने पर मजबूर किया जाता है। उन्‍हें सपने दिखाए जाते हैं कि अपनी और लोगों की जिंदगी खत्‍म करने पर उन्‍हें जन्नत में जगह मिलेगी।

Advertisement

Tanay

ट्रेलर की शुरुआत में ही एक आतंकी, लोगों को 72 हूरों के बारे में समझाते हुए दिखता है। फ‍िर होता है बड़ा धमाका। एक शख्‍स कहता है कि वह जिहाद के लिए तैयार है। फ‍िल्‍म की कहानी मुंबई पर बेस्‍ड दिखाई देती है। म‍ीड‍िया का जमावड़ा उस जगह पर लगा है, जहां ब्‍लास्‍ट हुआ। ट्रेलर में एक आतंकी यह कहते हुए दिखाई देता है कि टाइम पर बम फटता और ज्‍यादा नुकसान होता। ट्रेलर में यह भी दावा है कि फ‍िल्‍म सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में इसे केरला स्‍टोरी जैसा बताया जा रहा है। फ‍िल्‍म उन युवाओं की कहानी बताई जा रही है, जिनका ब्रेनवॉश करके उन्‍हें स्‍यूसाइड बॉम्‍बर बनाया गया।

यहां देखें ट्रेलर

‘72 हूरें’ सिनेमाघरों में 7 जुलाई को रिलीज की जा रही है। फ‍िल्‍म का निर्देशन किया है पूरन सिंह चौहान ने। वह नेशनल अवॉर्ड विनर हैं। 72 हूरें में पवन मल्होत्रा, आमिर बशिर, राशिद नाज और अशोक पाठक मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। अशोक पंडित समेत किरण डागर और अन‍िरुद्ध तंवर इसके को-प्रोड्यूसर हैं।

मेकर्स ने जब इस फ‍िल्‍म का टीजर रिलीज किया था, तब भी विवाद हुआ था, लेकिन उसे ज्‍यादा हवा नहीं मिली। टीजर में हाफिज सईद, ओसामा बिन लादेन, मसूद अजहर और याकूब मेनन जैसे आतंकियों की आवाज सुनाई गई थी, जिसमें 72 हूरों का जिक्र था।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *