बिलासपुर। विद्युत ठेका श्रमिक संघ के तत्वावधान में 30 जून को एक दिवसीय हड़ताल की जा रही है। इस संबंध में पूर्व सूचना के तौर पर कर्मचारियों ने कार्यपालन निदेशक एवं अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मरावी ने बताया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद 10 दिन बाद ठेका प्रथा बंद करने का वादा किया गया था, लेकिन साढ़े चार साल होने के बाद भी कर्मचारी अधर में हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार को करोड़ों का फायदा पहुंच रहा है, इसलिए ठेकेदारी प्रथा बंद नहीं की जा रही है, वहीं कर्मचारी को मिलने वाले भुगतान पर से काटा जा रहा है। ठेका कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी विद्युत कर्मी का दर्जा दिया जाए और विभाग से वेतन, जॉब सिक्योरिटी, हादसा पर 15 लाख का बीमा दिया जाए। वही ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को नौकरी की सुरक्षा दी जाए। इन मांगों को लेकर विद्युत ठेका श्रमिक संघ के तत्वावधान में ठेका कर्मी 30 जून को एक दिवसीय हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
Advertisement
Advertisement