कोटा । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान की शुरुआत की गई है, उसी कड़ी में आज नशा मुक्ति हेतु लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही की जारी है इसके अंतर्गत आज दिनांक 26.06.2023 को नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर डॉ. सी.वी.रमन विश्वविद्यालय कोटा में निजात अभियान चलाया गया। जिसमें थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू के द्वारा विभागाध्यक्ष व कर्मचारियों एवं छात्रगणों से चर्चा के दौरान निजात अभियान के बारे में विस्तार रूप से बतलाया गया कि 01 फरवरी 2023 से निजात अभियान चलाए जाने से नशे के गिरफ्त में आए लोगों का काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है इस अभियान के चलने के बाद से सड़क दुर्घटना और काफी सारे अपराध कम हुए हैं। इस अभियान में हमारे साथ डॉक्टर की टीम भी जुड़ी हुई है और नशे में संलिप्त लोगों का काउंसलिंग कर फ्री में उनका इलाज भी कर रहे हैं तथा इसके साथ-साथ अवैध शराब, गांजा एवं नशे के व्यवसाय/कारोबार करने वालों के विरुद्ध एवं नशा कर तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा नशे से होने वाले नुकसान के के बारे में जानकारी दी गई।
निजात अभियान कार्यक्रम में थाना प्रभारी उत्तम साहू एवं कोटा पुलिस स्टाफ तथा डॉ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय के डीन अरविंद तिवारी, उप कुल सचिव राकेश मिश्रा, फिजिकल एजुकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ शंकर यादव, सहायक कुलसचिव डॉ मयंक सिंह, एनसीसी अधिकारी संदीप सिंह व सभी विभाग के विभागाध्यक्ष/कर्मचारीगण तथा सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेट/छात्रगण उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement