लकड़ी तस्करी की बढ़ती शिकायतों पर धड़ाधड़ कार्रवाई, बिलासपुर वन रक्षक अमला एक्शन मोड में

Spread the love

बिलासपुर- करोनाकाल के विपरीत परिस्थितियों में वनों की रक्षा भगवान भरोसे है और इस वजह से लकड़ी तस्करों के हौसले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन अब क्षेत्रीय वनरक्षक अमला एक्शन मोड में नजर आ रहा है ।सोमवार को वन मंडल अधिकारी को मिली शिकायत पर धड़ाधड़ कार्रवाई की गई।
पहला मामला सीपत के गुड़ी गांव में संचालित आरा मिल गुप्ता सा मिल प्रो,बलदाऊ प्रसाद गुप्ता के यहाँ प्रतिबंधित फलदार प्रजाति के ताजा गीला हरा लकड़ी की चिरान किया जा रहा था ! इसकी सूचना वनमंडलाधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत को मिला जिनके निर्देशानुसार वनपरिक्षेत्र अधिकारी ए, के,नाथ ,सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी बेलतरा वेद प्रकाश शर्मा ,सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी सीपत अजय कुमार बेन को तत्काल सा मिल पर नियमानुसार कार्यवाही हेतु रवाना किया गया ,

Advertisement

Tanay

बिलासपुर वनमंडल की दूसरी कार्यवाही सीपत सर्किल के ग्राम – विश्रामपुर में एक बढ़ई के घर की बाड़ी में विलुप्त प्रजाति बीजा का गोला,सीलपट ,चिरान, आदि संग्रहण, कर छुपाकर रखा हुआ है ! घर के बड़ी में दबिश देकर खोजबीन कर लगभग 50,000/- का विलुप्त प्रजाति बीजा लकड़ी का गोला ,चिरान, सिलपट तथा हाथ रमदा मशीन को वन अधिनियम के तहत जप्ती किया गया। और इस तरह की कार्रवाई सतत रूप से जारी रहने की बात कही।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

राजा मनीष मनसागर

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *