बिलासपुर – क्रेडाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसकी जानकारी और विगत 2 वर्षों के कार्यकाल की जानकारी साझा करने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, क्रेडाई बिलासपुर द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निवृतमान अध्यक्ष डॉ . अजय श्रीवास्तव ने बताया कि उनके कार्यकाल 2021-2023 में क्रेडाई ने इज आफ डूइंग बिजनेस हेतू अनेक कार्य किए जैसे सिंगल विंडो सिस्टम प्लीथ अनुमति में छूट , ई.डब्लू.एस . , एल.आई.जी मे कमी आदि । उन्होंने अपने कार्यकाल में भरपूर सहयोग हेतू क्रेडाई के सभी मेंबर्स के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि अभी भी नई कार्यकारणी के साथ मिलकर नए कार्य करने प्रेरित करेंगे । नए निर्वाचित अध्यक्ष सुहेल हक ने बताया कि वे पूर्व कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे । नए निर्वाचित उपाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि इज आफ डूइंग बिजनेस के साथ ही क्रेडाई अनेक सामाजिक सरोकार के कार्य भी करती है । कोविड के दौर में केडाई द्वारा आक्सीजन सिलेंडरे डीप फीजर शासन को उपलब्ध कराए थे । टी . बी . के मरिजो को सतत दवा मिलती रहे इस हेतू 40 से अधिक मरिजो कि दवा हेतू शासन को सहयोग किया क्रेडाई बिल्डर्स एसोसिएशन छ.ग. की एक विश्वसनीय संस्था है जिसकी गुडविल पर प्रदेश में प्रॉपर्टी सेक्टर का कामकाज होता है ।
आज पूरे प्रदेश में करीब 200 मेम्बर्स है । बिलासपुर क्रेडाई के 40 से अधिक मेम्बर्स है । यह संगठन नेशनल क्रेडाई से संबंधित है जिसके पूरे देश में 12 हजार से ज्यादा मेम्बर्स है । प्रॉपर्टी बायर्स भी इसीलिए पूरे भरोसे के साथ क्रेडाई मेम्बर्स के साथ निवेश करना पसंद करते है । क्रेडाई मेम्बर्स के सभी प्रोजेक्ट समस्त शासकीय विभागों से अनुमति प्राप्त एवं रेरा रजिस्टर्ड होते हैं ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुहेल हक ने अपनी नई कार्यकारिणी 2023-2025 की सूची जारी की है जिसमे अमित अग्रवाल- सचिव, प्रणय राय- कोषाध्यक्ष, डा . अजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष, सुशील पटेरिया अध्यक्ष निर्वाचित ( 2025-2027 ) उपाध्यक्ष नसीम खान गौरव तिवारी , अनुराग शुक्ला संयुक्त सचिव हेमंत जीवनानी- संयुक्त कोषाध्यक्ष भूतपूर्व अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव , विवेक बाजपेयी , प्रकाश ग्वालानी , एस . पी . चतुर्वेदी , ब्रजेश साहू , संदीप केडिया संरक्षक, अशोक टुटेजा , जवाहर शराफ , राजेश अग्रवाल सलाहकार समिति- एस . के . शुक्ला , पी . एन . बजाज , नरेश कंजानी , डी . डी . बजाज , मेंघराज जीवनानी , किशोर गेमनानी , किशोर ग्वालानी, कानूनी सलाहकार समिति, कराधान समिति- अनिल अग्रवाल , विनोद जायसवाल , मीडिया सी.एस. आर समिति- रितुराज बाजपेयी , रमेश डंगवानी अविनाश आहुजा युवा केडाई दीपक ग्वालानी ( संयोजक ) , अनिल कंजानी पी . मिश्रा, कबीर चड्डा घनश्याम शुक्ला ओ . समिति- जय गेमनानी सांस्कृतिक समिति राहुल कंजानी , मनीष बजाज , सौरभ ग्वालानी , धिरेन्द्र साहू , देवेन्द्र साहू , विरेन्द्र साहू महिला केडाई रुखसाना खान ( संयोजक ) कार्यकारी सदस्य शैलेश अग्रवाल , रवि अग्रवाल , रविशंकर त्रिपाठी , राजेन्द्र गुप्ता , अनुराग बंसल , विकास गर्ग शामिल है।
Advertisement
Advertisement