छत्तीशगढ़- मुम्बई में जिस तरह से रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ की है उसी तर्ज पर रायपुर पुलिस ड्रग्स पैडलर्स से पूछताछ करने की तैयारी में है।
कोकीन सप्लाई मामले में शनिवार को दो और सप्लायरों को पुलिस ने पकड़ा हैं ।पुलिस को पूछताछ में इनके पास से कई रईसजादों के साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों के नाम मिले है।
कोकीन मामले में अबतक राजधानी पुलिस ने रायपुर बिलासपुर और भिलाई से कुल 11 लोगो को गिरफ्तार किया है।
कोकीन के काले कारोबार में पुलिस ने शुक्रवार को पकड़े गए बिलासपुर के अभिषेक शुक्ला और डेविड और मोहम्मद मिनहाज मेंमन को पुलिस रिमांड पर लिया है। इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम पूछताछ में जुटी है ।
इस दौरान पूछताछ में भिलाई से गिरफ्तार आरोपी आशीष जोशी उर्फ आशु ने कारोबार से जुड़े शहर के कई बड़े नाम उगले है।पुलिस सूत्रों की मानें तो आशु के मोबाइल से 3 लोगों के नाम सामने आए है। जिनसे अब पूछताछ होनी है।
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement