कोटा । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान का असर अब लोगों में देखने को मिल रहा है, निजात अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, व एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल, कोटा थाना प्रभारी उत्तम साहू के द्वारा आज कोटा थाना क्षेत्र स्थित अग्रसेन भवन में शिविर लगाकर अवैध नशे के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान आस पास से सैकड़ों की संख्या में निजात अभियान से लोग जुड़े, वहीँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने लोगों से चर्चा के दौरान निजात अभियान के बारे में विस्तार रूप से बताया कि एक फरवरी से निजात अभियान से चलाये जाने से नशे के गिरफ्त में आए लोगों का काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है, इस अभियान के चलने के बाद से सड़क दुर्घटना और काफी सारे अपराध कम हुए है।निजात अभियान में एनजीओ प्रमुख संस्थाए व ब्रम्हकुमारी से जुड़ी दिदिया भी निजात अभियान से जुड़कर सहयोग कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस निजात अभियान में हमारे साथ डॉक्टरों की टीम भी जुड़ी हुई है और नशे में संलिप्त लोगों का काउंसलिंग कर फ्री में उनका इलाज भी कर रहे हैं, इस दौरान भारी संख्या में महिला एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement