रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह कल ही रायपुर के दो दिवसीय दौरा ख़त्म कर दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने चुनाव समिति की बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल औउर मंत्री शिव डहरिया और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी। इसके अलावा शनिवार को वह कांग्रेस के कृषि बिल के विरोध में वर्चुअल रैली में भी शामिल हुए थे।
अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ और मंत्री मंडल में ये डर है कि पुनिया कहीं प्रसाद तो नहीं बाँट गए। इसके अलावा पुनिया जिस फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं, उनके अन्य यात्रियों के भी संक्रमित होने का खतरा है।
Advertisement
Advertisement








