पथरिया- वीरांगना अवन्ति बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया के प्राचार्य व कॉलेज प्रशासन के मनमानी को लेकर पूर्व व वर्तमान छात्रगण के साथ सांसद प्रतिनिधि अजय यादव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक से उनके निवास में मुलाकात किया, जहाँ कॉलेज के मुख्य द्वार गेट निर्माण कार्य में हो रहे मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में कहा गया है कि जनभागीदारी समिति के राशि से मुख्य द्वार में मेन गेट का निर्माण किया जा रहा है, जिसकों लेकर न किसी प्रकार की समिति की बैठक किया गया है, कब इसका अनुमोदन हुआ है, कब टेंडर निकाला गया, और कौन कार्य कर रहा इसकी जानकारी समिति में सांसद प्रतिनिधि को क्यों नही दिया गया इस बात का उल्लेख ज्ञापन में किया गया है! इस पर सांसद प्रतिनिधि अजय यादव ने कहा कि जनभागीदारी समिति में सांसद प्रतिनिधि को किसी भी प्रकार की जानकारी नही देना सीधा सीधा भ्रष्टाचार करना है और जब जानकारी माँगा जाता है तब प्राचार्य जानकारी नही देने की बात करते है, इस सब बातों को विधायक धरमलाल कौशिक के समक्ष रखा और मामले में हस्तक्षेप करने और कार्यवाही कराने को कहा, इस मौके पर पूर्व व वर्तमान छात्रों ने भी कॉलेज प्रशासन पर गम्भीर सवाल उठाए, जिसकों लेकर विधायक धरमलाल कौशिक ने मामले को संज्ञान में लिया और कार्यवाही कराने व प्राचार्य से बात करने की बात कही, इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अजय यादव, कॉलेज के पूर्व छात्र नीतीश वर्मा, कुशाल यादव, कमल देवांगन, गुप्तेश्वर साहू, एम. ए के छात्र जानेश यादव, बीएससी के छात्र सौरभ यादव व छात्रगण मौजूद रहे!!
Advertisement
Advertisement