न कॉलेज की सुरक्षा की चिंता, न निर्माण कार्य की जानकारी दी गई, सांसद प्रतिनिधि ने किया प्राचार्य व कॉलेज प्रशासन की कलेक्टर से शिकायत

Spread the love

मुंगेली । पिछले साल से विवादों में रहने वाली वीरांगना अवन्ति बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया फिर विवादों में दिखाई देने लगा है, यहाँ हो रहे निर्माण कार्य को लेकर जनभागीदारी समिति में सांसद प्रतिनिधि अजय यादव ने मुंगेली जिला कलेक्टर से प्राचार्य व कॉलेज प्रशासन की शिकायत करते हुए एडिशनल जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है!
जिसमें सांसद प्रतिनिधि अजय यादव ने शिकायत करते हुए कहा है कि कॉलेज के मुख्य द्वार पर मेन गेट का निर्माण कार्य किया गया है जो कि जनभागीदारी समिति के राशियों से किया जाना है, ऐसे में इसके लिए कब बैठक आयोजित किया गया, अब अनुमोदित हुआ, कब टेंडर निकाला गया और किसे काम दिया गया इसकी जानकारी मुझे सांसद प्रतिनिधि को क्यो नही दिया गया, आखिरकार कॉलेज प्रशासन जानकारी छिपा कर क्यों रख रहा है, ऐसे में पूरा मामला भ्रष्टाचार व गंम्भीर दिखाई दे रहा है, जब सांसद प्रतिनिधि अजय यादव ने इस मामले की जानकारी मांगी तब कॉलेज के प्राचार्य सीधा जवाब तक नही दे पाए और इधर उधर की बात करने लगे अजय यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में नैक की टीम मूल्यांकन करने आ रही इस सभी मुद्दों को उनको बताया जाएगा, और पुरजोर विरोध किया जाएगा, इस पर कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की!!

Advertisement

Tanay

कॉलेज में समस्या जिसको अनदेखा कर रहा प्राचार्य-
वर्तमान समय मे महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा आयोजित हो रहा है ऐसे में पहले से खराब हुए सी.सी. टीवी कैमरे को नही बनवाया गया, कॉलेज प्रशासन को छात्रों की सुरक्षा तक कि परवाह नही है, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है वही उदाशीन रवैया बनाये रखे है!

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

वही खेल को लेकर भी उदाशीनता दिखाई देती है न तो खेल के कुछ सामान है न ही शिक्षक, वही खेल प्रतियोगिता की भी खाना पूर्ति कर रहे है! ऐसे में सांसद प्रतिनिधि अजय यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में वर्तमान व पूर्व छात्र के साथ मिलकर नैक की मूल्यांकन टीम व राज्य शासन/प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज करेगी, इस सभी मामले पर एडिशनल कलेक्टर ने जांच कराने की बात कही!!

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *