बिलासपुर – जिले में एकबार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। तो वही अब संक्रमित मरीजों के मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को देर शाम 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की रतनपुर पोड़ी निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति को 31 मार्च को तबियत बिगड़ने पर बिलासपुर देवरस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहाँ उसकी हालत गंभीर थी। जिसमे कोविड के लक्षण मिलने पर 1 अप्रैल को मरीज की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। जिसमें रविवार को वह पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट आने के बाद मरीज का गहन उपचार चल ही रहा था। कि देर शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इधर संक्रमित मरीज के मौत होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जहां आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल पहुंचकर मरीज की जानकारी ली जहां पता चला कि मरीज को पहले से ही सिकलसेल की बीमारी थी इस बीच वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के वजह से संक्रमित हो गया था शायद यही वजह रही कि संक्रमण के साथ-साथ सिकलसेल की बीमारी उसपर हावी हों गई और उसकी मौत हो गई। इधर मरीज के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगो की जांच शुरू कर दी है।
रतनपुर मंदिर में पूजा सामग्री बेचने के दौरान हुआ था संक्रमित..
मिली जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति रतनपुर मां महामाया मंदिर के पास मेहंदी लगाने का काम करता था, शायद इसी दौरान वह किसी संक्रमित के संपर्क में आया होगा। जिसके कारण वह भी संक्रमित हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जिले में 18 हुई संक्रमितों की संख्या…कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है, जहां अब रोजाना संदेहियों की जांच की जा रही है, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल 18 एक्टिव मरीज है जिनका उपचार चल रहा है।
Advertisement
Advertisement