कोटा।परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण की घोषणा सरकार के बजट में नहीं होने के खिलाफ पंचायत सचिव संघ ने फिर से आंदोलन का 16 मार्च से बिगुल फूंक दिया है, प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पंचायत सचिव संघ कोटा जनपद पंचायत के 103 पंचायतों के सचिवों ने 16 मार्च से हड़ताल पर हैं, आपको बता दें कि पंचायतों में काम करने वाले पंचायत सचिव को बजट वर्ष 23-24 में शासकीय करने पंचायत मंत्री के आश्वासन के बाद भी कोई पहल नहीं हुई, जिससे पंचायत सचिवों में काफी रोष व्याप्त है, छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संगठन की प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार संगठन की एक सूत्रीय मांग शासकीय करण के संबंध में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया.जिसके कारण प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर 16 मार्च से सचिव संघ काम बंद कलम बन्द हड़ताल है। विरोध में शामिल पंचायत रामकुमार मिश्रा ने बतलाया कि “पंचायत सचिव संघ ब्लॉक कोटा 16 मार्च से अपनी एक सूत्री मांग शासकीयकरण को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी,वहीँ सचिव संघ के अध्यक्ष भोला दास मानिकपुरी ने बतलाया की ”सरकार की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि बजट में हम आपको शासकीयकरण के शामिल करेंगे. लेकिन बजट में झूठा आश्वासन रहा. उनके खिलाफ हम लोग हड़ताल पर उतरे हैं. जब तक हम लोगों की मांग लिखित में पूरी नहीं होगी. तब तक हम लोग हड़ताल करते रहेंगे।
Advertisement
Advertisement