महिला जागृति समूह द्वारा “बिलासा नारी रत्न” सम्मान समारोह का हुआ सफ़ल आयोजन,,

Spread the love

बिलासपुर- महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन समूह की सभी पदाधिकारियों एवं समूह की सभी सदस्यों की सहमति से मुख्य अतिथि श्रीमती रमा कांति साहू(प्राचार्य) उन्नत शिक्षण संस्थान बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि लता श्रीवास्तव बाल विकास परियोजना अधिकारी, साथ ही विशिष्ट अतिथि क्षमा सिंह (WICCI)छ:ग जेल सुधार परिषद प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर बिलासा नारी रत्न सम्मान 2023एवं होली मिलन का कार्यक्रम निजी होटल में रखा गया। गरिमामयी कार्यक्रम इसलिए भी कहा गया क्योंकि नारी ने ही नारियों का सम्मान किया ।

Advertisement

Tanay

बिलासपुर की 50 समाज सेवी जो व्यक्तिगत तौर पर समूह के द्वारा समाज सेवा से बिलासपुर एवं आसपास के गाँव मे भी अपनी सेवा दे रही कुछ नारी शक्ति इंटरनेशनल NGO के माध्यम से समाज सेवा करती आ रही है।महिला जागृति समूह की सभी सखियों ने कोरोना महामारी के समय समाज सेवा अपनी एक अगल पहचान बनायी है साथ ही निःशुल्क शिक्षा, योग शिक्षा, कैरियर कॉउंसलिंग,जागरूकता अभियान, केंसर पीड़ित की हेल्प,डोनेशन,जरूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति,महिलाओं को रोजगार,सिलाई सेंटर,प्याऊ घर,नेकी की दीवार,अनेक सेवा अनवरत रूप से जारी है दो साल से समूह की नारी शक्ति तन मन धन एवं समय देकर बिलासपुर के हर जरूरतमंद तक पहुँच कर सेवा दे रही हैं इस तरह के सम्मान से और भी मोटिवेटि होकर सेवा करके अन्य महिलाएं भी प्रेरित होकर समाज करके नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित हो यही उद्देश्य था.कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से बिंदू सिंह ने की ।

मंच संचालन सांस्कृतिक प्रभारी ग्लोरिया के पिल्ले एवं संगीता साहू ने किया ।मुख्य अतिथि रमा कांति साहू मैंम के आशीष वचन के साथ लता श्रीवास्तव मैंम एवं क्षमा सिंह मैंम ने भी मोटिवेटिनल स्पीच से सभी नारी शक्ति आगे और भी सेवा कार्य से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया ।समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना ने समूह के कार्यों पर संक्षिप्त जानकारी एवं आगे के सेवा कार्यो प्रोजेक्ट पर सभी से सहयोग की अपील की।ताकि कम से कम 5 जरूरतमंद को रोजगार दिया जा सके आजीविका के लिए कार्यकम में महिला दिवस पर विचार कविता चर्चा परिचर्चा भी रखी गयी थी।सरिता साहू विनीता वर्मा ने बहुत ही मधुर गीत प्रस्तुत किया ।प्रिया केसरबानी ने नारी पर कविता का वाचन किया।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

बिलासा नारी सम्मान से सम्मानित 2023 डॉ. आरती पाण्डेय, डॉ. अलका यतीन्द्र यादव,डॉ. सुनीता चावला,अनीता दुआ, ग्लोरिया के पिल्ले,सरिता अग्रवाल,बिंदू सिंह,संगीता साहू,रूबी छाबड़ा,अनुभूति मरहास,उषा सोनी,गरिमा वार्ष्णेय, निधि सोबती,रेनु रानी गौतम,प्रिया केसरबानी, संध्या तिवारी, रीता मौर्य, कविता कर्ष,उषा भांगे अश्वनी यादव,भूमिका डोडेजा, सावित्री अग्रवाल,नीना गरेवाल,प्रीति ठक्कर, सरिता साहू,अनिता शर्मा,सावित्री अग्रवाल,जयश्री साहू,नंदिनी तिवारी, विनिता वर्मा,शोभा गुप्ता,ज्योति सक्सेना,प्रेमलता तिवारी,प्रीति सक्सेना,छाया गोपाल,डॉ. पिंकी गौड़,नलिनी खरे ,सुधीक्षा सखूजा,सोनाली श्रीवास्तव, अक्षत सिन्हा, रूपाली श्रीवास्तव, परवीन आलम,डॉ. रश्मि वर्मा,चारु माथुर देव,खेम बाई साहू,प्रीति अग्रवाल,रीता कश्यप, डॉ. आरती पाठक,डॉ. रंजना चतुर्वेदी समूह की सचिव सरिता अग्रवाल ने आभार प्रेषित किया । सभी अतिथियों ने इस समूह की महिलाओं की तारीफ कर बधाई दी साथ समूह के आगे के सेवा कार्य मे सहयोगी बनने का आश्वासन दिया ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *