बिलासपुर- महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन समूह की सभी पदाधिकारियों एवं समूह की सभी सदस्यों की सहमति से मुख्य अतिथि श्रीमती रमा कांति साहू(प्राचार्य) उन्नत शिक्षण संस्थान बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि लता श्रीवास्तव बाल विकास परियोजना अधिकारी, साथ ही विशिष्ट अतिथि क्षमा सिंह (WICCI)छ:ग जेल सुधार परिषद प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर बिलासा नारी रत्न सम्मान 2023एवं होली मिलन का कार्यक्रम निजी होटल में रखा गया। गरिमामयी कार्यक्रम इसलिए भी कहा गया क्योंकि नारी ने ही नारियों का सम्मान किया ।
Advertisement
मंच संचालन सांस्कृतिक प्रभारी ग्लोरिया के पिल्ले एवं संगीता साहू ने किया ।मुख्य अतिथि रमा कांति साहू मैंम के आशीष वचन के साथ लता श्रीवास्तव मैंम एवं क्षमा सिंह मैंम ने भी मोटिवेटिनल स्पीच से सभी नारी शक्ति आगे और भी सेवा कार्य से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया ।समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना ने समूह के कार्यों पर संक्षिप्त जानकारी एवं आगे के सेवा कार्यो प्रोजेक्ट पर सभी से सहयोग की अपील की।ताकि कम से कम 5 जरूरतमंद को रोजगार दिया जा सके आजीविका के लिए कार्यकम में महिला दिवस पर विचार कविता चर्चा परिचर्चा भी रखी गयी थी।सरिता साहू विनीता वर्मा ने बहुत ही मधुर गीत प्रस्तुत किया ।प्रिया केसरबानी ने नारी पर कविता का वाचन किया।