बिलासपुर- प्रीमियर क्रिएटिव कैम्पस (इंटरनेशनल डिज़ाइन एकेडमी) में 4 मार्च को फैशन एग्जिबिशन एवं निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया गया । जिसमें हमारे शहर के बडिंग डिजाइनर्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और इसके माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने और दिखाने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में मेकअप टिप्स वर्कशॉप,फैशन वर्कशॉप के सेशंस कु.भूमिका अनन्दानी तथा श्रद्धा खंडूजा (F3 बुटीक)द्वारा दिया गया। साथ ही लाइफ कोच सिमरन कौर टुटेजा ने “हाउ टू क्रिएट बैटर वर्जन” पर वर्कशॉप लिया।
इस कार्यक्रम में होने वाले विजेता को नगद पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया | इन सभी को विजेता चुनने के लिए बिलासपुर के माने जाने सदस्यो को चुना गया । श्रीमती विनीता भवनानी ( राष्ट्रीयअद्यक्ष – सिंधु समाज) खास तौर पर इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित रही। बेस्ट डिजाइनर अवार्ड के लिए श्रीमती सईदा वनक ( फाउंडर एंड डॉयरेक्टर – प्रीमियर क्रिएटिव कैंपस ) इंटरनेशनल डिजाइन एकेडमी तथा आदरणीय व्यक्तिगण ने अपना प्रस्ताव रखा।इंटरनेशनल डिजाइन एकेडमी (प्रीमियर क्रिएटिव कैंपस) इस तरह के आयोजन लगातार करता रहता है ताकि हमारे शहर के यूथ को अपनी प्रतिभा तथा स्किल्स दिखाना का अवसर मिलता रहे।यह जानकारी डॉयरेक्टर( आईडीए) सईदा वनक द्वारा दी गई ।
Advertisement
Advertisement