बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव और अभाविप के अमृत महोत्सव के निमित्त आयोजित हो रहे छात्र सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी की स्थानीय विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट तथा हिंसा की अभाविप कड़े शब्दो में निंदा करती है।
अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्रसिंह सोलंकी, छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव और प्रदेश सह-मंत्री कु राशि त्रिवेदी ने संयुक्त बयान में कहा कि,” आज तखतपुर नगर में आयोजित छात्र सम्मेलन में हजारों विद्यार्थियों के आने की संभावना थी, कार्यक्रम के पूर्व ही स्थानीय विधायिका डॉ रश्मि सिंह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजन स्थल पर पहुंची व वहां उपस्थित अभाविप कार्यकर्ताओं और सामान्य छात्रों के साथ मारपीट व हिंसा की। यह घटना कांग्रेस के दंगाई चरित्र तथा हिंसक इतिहास को पुनः उजागर करती है । कांग्रेस नीत प्रदेश सरकार, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान, आत्मनिर्भरता तथा स्वावलंबन के प्रति छात्रों के प्रयासों को हिंसा कर झुठलाने का असफल प्रयास कर रही है।आज की हिंसा ने प्रदेश के युवाओं प्रति कांग्रेस की ओछी मानसिकता को प्रगट कर दिया है।”
आज सम्मेलन में सहभाग करने आए अनुसूचित जाति, जनजाति छात्र व अन्य युवाओं के साथ कांग्रेस की विधायिका रश्मि सिंह तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करना अत्यंत घृणित तथा शर्मनाक है। अभाविप हिंसा में शामिल गुंडों के विरुद्ध शीघ्र सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करती है।
Advertisement
Advertisement