नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अभी बंद रखने का फैसला किया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुये स्कूल अभी पूर्ववत बंद रहेंगे.
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मार्च माह से स्कूल बंद हैं. हांलाकि ज्यादातर स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, सिर्फ राज्य अलंकरण समारोह मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित होगा.
Advertisement
Advertisement