कोटा। बिलासपुर जिले में खनिज विभाग अवैध रेत उत्खनन पर भले ही लगातार कार्यवाही कर रही लेकिन रेत भंडारण के नाम पर अवैध तरीके से नियम कायदे को ताक पर रख कर रात भर रेत का परिवहन करने वालों तक पहुंचने मे खनिज विभाग का पसीना छुट रहा है। कोटा राजस्व विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत छतौना सोढ़ा खुर्द में रेत का अवैध परिवहन जोरों पर ,बिलासपुर जिले में रेत खदानों का रेत उत्खनन अवधि खत्म हो गया है।
पिछले वर्ष किये गया भंडारण से ठेकेदार हो रहा मालामाल आपको बता दे कोटा आस पास रतखंडी रेत घाट ,छतौना घाट रेत खदान बंद होने से पहले हाजारों हाईवा भंडारण किए गए थे ,इसका खनिज विभाग द्वारा ठेकेदार को डंप रॉयल्टी पर्ची जारी किया गया है। ठेकेदार के कर्मचारी एक रॉयल्टी पर्ची काटकर लूज में हाइवा मालिक से सेटिंग कर रात दिन हाईवा मे रेत लोड करा रहे है। जिसमें राजस्व को ठेकेदार के कर्मचारी लाखों रुपए का चूना लगा रहे है।
ऐसे में देखना होगा कि खनिज विभाग क्या कार्यवाही करती है।
Advertisement
Advertisement