निरंजन केशरवानी महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के द्वारा कार्यशाला आयोजित
कोटा।शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड डेवलपमेंट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। प्रोफेसर अलका शुक्ला शासकीय जे.पी. वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा सीखने की सरल तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने इस कार्यशाला में चर्चा करते हुए बताया कि अंग्रेजी भाषा के प्रति लोगों के मन में अकारण ही भय बैठा हुआ है, जबकि यह भाषा अत्यंत सरल एवं सुगम है। अंग्रेजी भाषा कोई भी व्यक्ति थोड़े से प्रयास से ही सीख सकता है। प्रोफ़ेसर शुक्ला ने इस भाषा को सीखने में आने वाली कठिनाइयों तथा उनके निदान के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि अगर इस भाषा में पारंगत हो जाते हैं तो भविष्य में कैरियर के कई अवसरों का वह लाभ ले सकते हैं। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शांतनु घोष ने इस अवसर पर अंग्रेजी वोकैबलरी अर्थात शब्द शक्ति बढ़ाने के नवीनतम एवं वैज्ञानिक उपायों की चर्चा की तथा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों के साथ उन उपायों का प्रयोग करके दिखाया जिनसे बड़े ही आसान तरीके से अंग्रेजी के शब्द सीखे जा सकते हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्ष की आसंदी से अपने विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी.एल. काशी ने इस कार्यक्रम को सार्थक पहल बताया । उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि अंग्रेजी का ज्ञान आज के युग में अत्यंत आवश्यक है और यह एक ऐसी भाषा है जिसे हर किसी को सीखना चाहिए । उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अंग्रेजी विभाग की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन गरिमा देव पुजारी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों तथा कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Advertisement
Advertisement