बिलासपुर- बॉलीवुड सेलिब्रेटीज की खूबसूरती को पर्दे पर और भी निखरा दिखाने का काम उनके मेकअप आर्टिस्ट करते हैं। पर्दे के पीछे रहकर सेलेब्स को सितारा बनाने का असली काम इन्हीं का होता है। ग्लैमर की गलियों से निकल आम लोगों के बीच ट्रेंड की शुरुआत भी इन्हीं मेकअप आर्टिस्टों की देन होती है।
इस फील्ड में कीर्तिमान स्थापित करने वाली दिल्ली की इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त मास्ट्रक्लास देने शुक्रवार को बिलासपुर पहुंची थी। शहर के एक निजी होटल में आयोजित मेगा ब्राइडल कंपटीशन में उनकी उपस्थिति से चार चांद लगे थे। उक्त कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिनके बीच स्टाइल और ट्रेडिशनल के मिक्सचर का उत्कृष्ठ संगम देखने को मिला। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सौंदर्य का प्रदर्शन किया
उक्त कार्यक्रम में जिले के प्रमुख जगहों से मेकअप आर्टिस्ट भी पहुंचे थे जिन्होंने इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त से टिप्स लिए। आयोजन समिति ने उक्त कंपटीशन में जितने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रुप में एक लाख, द्वितीय पुरस्कार के लिए 50 हजार और तृतीय पुरस्कार के लिए 25 हजार की राशि देने का निर्णय लिया है।
इस इवेंट के दौरान मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने बताया की वो कॉस्मेटिक, हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज को भी ध्यान में रखते हुए एक पूरा लुक तैयार करती हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं मीनाक्षी का काम हॉलीवुड तक फैला हुआ है। उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को कहा की मेकअप न केवल व्यक्ति के चेहरे को निखारने के काम आता है बल्कि करियर को भी चमका सकता है।
जी, हां पुरुष हो या महिला मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कोई भी इस फील्ड में करियर बना सकता है। पिछले कुछ सालों में मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड काफी बढ़ी है। यह एक ऐसा प्रोफेशन है। जो खुशी के साथ सक्सेस देता है। जिसका आनेवाले दिनों में काफी स्कोप निश्चित तौर पर मिलेगा।
Advertisement
Advertisement