बिलासपुर – प्रदेश में विकास के साथ समाज में दिव्यागों को लेकर सोच बदली है पर अब भी एक बड़ा तबका ऐसा है जो शारीरिक अक्षमता की वजह से चलने, बैठने, खाने और बात करने में असमर्थ लोगों को अपनाने में हिचक रखता है। इसमें कई बार परिवार की उदासीनता भी शामिल हो जाती है। लेकिन कुछ संस्थाएं ऐसे होते हैं जो इस सोच को बदलने की कोशिश में जुट जाते हैं। खासकर के दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने, उन्हें सारी खुशियां देने के लिए पहल करते है। इसी तरह न्यायधानी में भी बिलासपुर राउंड टेबल द्वारा अभिनव पहल की जा रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को रघुराज स्टेडियम स्थित मैदान में बिलासपुर राउंड टेबल 283 और बिलासपुर लेडिस सर्कल 144 के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चो के लिए सक्षम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिलासपुर राऊंड टेबल के चेयरपर्सन सहित शहर के गणमान्य भी पहुँचे थे। जिनके समक्ष प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। देश भक्ति गीतों से लेकर लोक गीत भी छाए रहे।
आपको बता दे इस खेल कूद प्रतियोगिता में बिलासपुर के आनंद निकेतन स्कूल, डेफ एंड डंब स्कूल, ब्लाइंड स्कूल और मेंटालिटी चैलेंज साई केयर से करीब 200 दिव्यांग बच्चो ने भाग लिया। जिन्होंने 100 मीटर दौड़,मटकी फोड़, लैमन रेस, के ट्रैक पर दिव्यांगों ने जब दौडऩा शुरू किया तो उनके हौसले पैर बन गए। कोई लडख़ड़ाते हुुुए, दौड़ता रहा पर किसी ने अपने दिव्यांग होने का अहसास जरा भी नहीं होने दिया। उनके लिए जीत या हार के कोई मायने नहीं थे। जो पहले पहुंचा वह तो विजेता रहा, पर आखिर में पहुंचने वाले बच्चों की जिंदादिली और उनके हौसलों को भी सभी ने सलाम किया।
Advertisement
Advertisement