बिलासपुर– शिक्षक के साथ ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आपको बता दें साईं धाम कॉलोनी तोरवा निवासी अमलेश लहरी पेशे से शिक्षक है उनके मोबाइल में फोन आया कि से में मॉल कंपनी में पैसे लगाकर अधिकतम पैसे प्राप्त करें इस लालच में आकर अमलेश लहरी ने कुल 21लाख 53 हजार रुपए ठगों के बैंक अकाउंट में डाल दिए जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो वे तोरवा थाने पहुंचकर मामले को दर्ज कराया पूर्व पुलिस ने एसएसीय की मदद से आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया जिनके पास से एक लाख 97 हजार नगद 4 मोबाइल छह अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड और चेक बुक जप्त किया है वहीं 16लाख65हजार र रुपए पे आरोपियों के बैंक खाते में फ्रिज कराएं और ₹4लाख 46हजार अकाउंट में होल्ड कराएं गिरफ्तार आरोपियों में राहुल सुथार राजकुमार उर्फ राजू सिंधी हेमराज बेरवा और दीपक वैष्णव को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।
Advertisement
Advertisement