कोटा । कोटा क़ृषि उपज मंडी अंतर्गत रतनपुर उप मंडी मे धान खरीदी किया जा रहा है जिसके निरिक्षण करने मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला मंडी सचिव एवं सदस्यों के साथ पंहुचे।
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा की छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे के नेतृत्व मे किसानों का चंहुमुखी विकास हो रहा है इसी कड़ी मे मंडी परिसर मे दुकान निर्माण, प्रवेश द्वार, कृषक कुटीर कार्य स्वीकृत कराया जा रहा है। जिससे किसानों को सुविधा मिलेगी एवं बेरोजगार युवकों को दुकान मिलने से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद जायसवाल एवं रामगोपाल कहरा ने मंडी परिसर का बॉउंड्री वाल एवं शेड की मांग की जिसे शीघ्र स्वीकृत कराने का आश्वाशन मंडी अध्यक्ष द्वारा दिया गया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या ने मंडी परिसर मे शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग रखी।
निरिक्षण मे पंहुचे मंडी अध्यक्ष ने किसानों के धान तौलाई की जाँच करते हुए किसानों को हर सम्भव मदद हेतु आशाश्वत किया।
निरिक्षण मे मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला मंडी सचिव चेतन जायसवाल, कांग्रेस नेता आनंद जायसवाल, रामगोपाल कहरा, मंडी सदस्य लाला निर्मलकर, यासीन अली, लम्बोदर कश्यप, राजा रावत, रवि रावत, दामोदर क्षत्रिय, मंडी बोर्ड अभियंता सिदार, संजय पैकरा, सहित कृषक उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement