कोटा । शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से तृतीय साइकल के नैक मूल्यांकन के पश्चात 2.6 अंकों के साथ बी प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ. बी प्लस ग्रेड प्राप्त होने की सूचना मिलते ही महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और महाविद्यालय में जमकर आतिशबाजी हुई सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कॉलेज की उपलब्धि का जश्न मनाया गया. नैक पीयर टीम के चेयरमैन डॉ. प्रसादा राव अलमंडा, समन्वयक डॉ. शशिकांत दास एवं सदस्य डॉ. अशोक वंजानी के द्वारा महाविद्यालय का दो दिवसीय सूक्ष्म निरीक्षण किया गया. इस दौरान महाविद्यालय की अधोसंरचना, लैब, सभी प्रशासनिक एवं शैक्षणिक विभाग, पुस्तकालय, खेल विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस सोसाइटी का दौरा कर उनकी उपलब्धि, कार्यप्रणाली,विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया.
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी. एल. काशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित क्षेत्र में 1984 से स्थापित इस महाविद्यालय का ध्येय समावेशी शिक्षा प्रदान करना रहा है. महाविद्यालय अपने ध्येय वाक्य तमसो मा ज्योतिर्गमय का अनुसरण करते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षण हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस विषय पर प्रसन्नता व्यक्त की कि महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की एकजुटता, समन्वय, अथक परिश्रम तथा विद्यार्थियों की उपलब्धियों के कारण ही महाविद्यालय ने यह अभूतपूर्व बी प्लस ग्रेड प्राप्त किया है.
आइक्यूएसी प्रभारी डॉ सपना पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट क्लास, आईसीटी टूल्स, वाटर हार्वेस्टिंग, ई-गवर्नेंस, खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजनों की सुविधाओं, महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए गए शोध कार्य, प्रकाशित पुस्तकों एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित लेखों से नैक टीम प्रभावित हुई. पीयर टीम ने जनभागीदारी समिति के सदस्यों, अभिभावकों, छात्रों, एलुमनी (पूर्व छात्रों) से भी वार्ता की. उन्होंने बताया कि शोध कार्य, प्रोजेक्ट, काउंसलिंग, प्लेसमेंट, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आदि क्षेत्रों में और अधिक प्रभावी कदम उठाकर मजबूती लाने का प्रयास किया जाएगा जिससे आगे चलकर महाविद्यालय को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हो सके. नैक प्रभारी डॉ. जे. के. द्विवेदी ने बताया कि यह ग्रेड 5 वर्षों के लिए मान्य रहेगा. रूसा प्रभारी प्रो. शांतनु घोष एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शितेष जैन ने सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया. इसके पश्चात् महाविद्यालय में जमकर आतिशबाजी हुई. सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर महाविद्यालय की उपलब्धि का जश्न मनाया.
Advertisement
Advertisement