बिलासपुर | आचार्या इंस्टीट्यूट बिलासपुर द्वारा जेईई व नीट 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थान के छात्रों का सम्मान बाल दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। समारोह 8 नवंबर को स्व. लखीराम ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलेष पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर के डीन डॉ. कमल किशोर सहारे उपस्थित रहेंगे। महज दो सालों में ही नीट और आईआईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन व बेहतर रिजल्ट देकर आचार्या इंस्टीट्यूट ने प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। डायरेक्टर संदीप द्विवेदी ने बताया कि – साल 2022 में आयोजित आईआईटी और नीट की परीक्षा में संस्थान से लगभग 35 से अधिक छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान व शहर का नाम गौरवान्वित किया है, उनका सम्मान उनके परिवार के साथ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आचार्या इंस्टीट्यूट के 2 साल पुरे होने के साथ ही छात्रों के सम्मान में लगातार सफलतापूर्वक दूसरी बार यह कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। कार्यक्रम में अतिथिगण छात्रों व अभिभावकों से रूबरू होंगे एवं उन्हे डॉक्टर व इंजीनियरिंग की 5 पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेंगे। वहीं छात्र अपने हुनर का परिचय देते हुए कई प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों द्वारा कई तरह के 7 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। उन्होंने ने बताया कि संस्थान में इतनी सुविधाएं मिलने के कारण यहां के छात्र अपने लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर रहे हैं। आज इसी का परिणाम है कि संस्थान के छात्रों ने नीट व आईआईटी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देश के टॉप रैंकिंग इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्त किया है।
Advertisement
Advertisement