बिलासपुर – गुरु के बताए मार्गो का अनुसरण करने की बात कहते पंजाबी समाज का हर वर्ग गरीबों की सेवा के लिए नित नए प्रयास कर रहा है जो दूसरे समाज के लिए एक तरह का प्रेरणा है। समाज के प्रबुद्ध जनों ने आम लोगों से इस महामारी से बचने और गरीबों की सेवा के लिए आगे आने जनसमूह से अपील करते हुए
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बिलासपुर एवं समूह साध संगत के प्रयास से *ऑक्सिजन* की सेवाएं दी जा रही है। इसमें *ऑक्सिजन ट्यूविन पाइप* के साथ *इमरजेंसी में ऑक्सिजन* लिया जा सकता है। यह मशीन कोरोना मरीज़ को ऑक्सिजन की समस्या होने पर 5-6 घंटे परेशानी से बचाएगी।समिति के सदस्यों के इस प्रयासो को जिला प्रसाशन ने भी सराहा है।
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने बीसीसी न्यूज़ को बताया कि जरूरतमन्दों के लिए अब तक ऐसी *२ मशीन की सेवा शुरू हो चुकी है। और २ और मशीनआ गई है। इसके अलावा भाप लेने की मशीन, सैनिटाइजर, मास्क, इमरजेंसी ऑक्सिजन सिलेंडर, पी. पी. ई. किट बिलासपुर के सभी गुरुद्वारों में तथा मुंगेली, तखतपुर गुरुद्वारा में मरीजों की राहत के लिए पहुंचाया गया है। ज़रूरत पड़ने पर यह सामग्री निम्नलिखित लोगो से प्राप्त हो पाएगी –
गोल्डी सिंह होरा
बलजीत सिंह खनूजा, तारबार।
मनिंदर सिंह टीब, २७ कोहली।
परमजीत सिंह उबेजा, कोल, गोंदपरा।
परमजीत सिंह छाबड़ा, पाली।
सुरेन्द्र सिंह खनूजा, कुंडा।
जयरामनगर टुटेजा जी।
जोगिंदर सिंह खालसा, सरगांव।
नानक सिंह गांधी, पामगढ़।
रमन सिंह होरा, तखतपुर।
स्वर्ण सिंह छाबड़ा, मंगेली।
Advertisement
Advertisement