बिलासपुर – न्यायधानी में एकबार फिर चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस की सक्रियता ना के बराबर धरातल में नजर आ रही है। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसिटी कालोनी बिरकोना में निजी वाटर प्यूरी फायर सेंटर संचालक के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के समान पर अपना हाथ साफ कर दिया है। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी जय किशन निषाद ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात क़रीब 8 बजे अपने नए घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ अपने पुराने घर बंधवापारा चले गए था। जहा रविवार को जब वह वापस सन सिटी कालोनी आशाबन बिरकोना पहुंचे तो और घर अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पडा था ,घर के बेडरूम मे रखे आलमारी का लाकर टुटा हुआ था। जब प्रार्थी ने घर में रखे सामनो की जांच की तो पता चला की आलमारी मे रखा नगदी रकम करीब 80 हजार रूपये , सोने का हार 1.5 तोले का , मंगलसूत्र करीब 01 तोले का ,झुमका करीब 01 तोले का ,चांदी का कमरबंद करीब 15 तोले का ,पायल 7 तोले का कीमती करीबन एक लाख रूपये का नही था। जिसे अज्ञात चोरों ने बीती रात घर के रोशनदान से घर के अंदर प्रवेश कर घर के आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम सहित कुल एक लाख 80 हज़ार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इधर मामले में सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें बीते एक पखवाड़े में सरकंडा थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी हो रही है जिसको लेकर पुलिस के रात्रि गश्त में लापरवाही के साथ-साथ क्षेत्र में चोरों की दहशतगर्दी बढ़ गई है। जो आम जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
Advertisement
Advertisement