बिलासपुर – बीते दिनों लखीराम ऑडिटोरियम में हिन्दू क्षत्रीय वाहिनी के तत्वाधान में प्रयास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां 6 साल से 15 साल तक के बच्चो ने रामायण के मुख्य प्रसंगों को नाटकीय रूप से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक शैलेश पांडे पहुंचे थे।
कार्यक्रम में आए सभी को पवित्र रामायण के विषय में प्रश्न पूछकर उपहार के रूप में उनको रामचरित मानस या हनुमान चालीसा दी गई। कार्यक्रम में डी.एल.एस. कालेज के बच्चों ने पेड़ों को बचाने और गौकाष्ट को उपयोगिता में अधिक लाने पर एक एक्ट भी किया। कार्यक्रम के अंत में गोबर से निर्मित लकड़ी गौकाष्ट के अन्तेष्टी प्रोजेक्ट का विमोचन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में गोबर से बनी लकड़ी की उपयोगिता में लाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया है, क्योंकि जब किसी की मृत्यु होती है तो 15 वर्ष के दो पेड़ो को काट कर हम अंतिम क्रिया में लकड़ी का उपयोग में लाते है जो लकड़ी के स्थान पर यदि हम गोबर से बनी लकड़ी गौकाष्ट का उपयोग करते हैं तो हमारे इस दिशा में कट रहे वृक्षों पर प्रतिबंध हम खुद लगायेंगे और आने वाली पीढ़ी को हम सौगात के रूप में पर्यावरण को शुद्ध वायु के रूप में दें सकेंगे।
Advertisement
Advertisement