बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की बेटी दीपांशी घोष ने एकबार फिर प्रदेश का नाम रौशन करते हुए,,मिस इंडिया अर्थ का खिताब अपने नाम किया है। दीपांशी घोष 2020-21 में मिस छत्तीसगढ बन चुकि है। आपको बता दें बिलासपुर तोरवा निवासी दीपांशी घोष ने मॉडलिंग और फैशन की दुनियां में नया आयाम हासिल करने सालो से संघर्ष कर रही थी। जिसके बलबूते ही पहले मिस छत्तीसगढ और अब मिस इंडिया अर्थ की उपाधि हासिल करने में बिलासपुर की बेटी को सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों एस. एस. फाउंडेशन, भिलाई द्वारा बहुत बड़ा ब्यूटी पेजेनट मिस्टर, मिस और मिसेस इंडिया इंटरनेशनल 2022 का आयोजन नीलम द ग्रेड, गोवा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग शहरों छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश, नेपाल, दिल्ली, हैदराबाद और राजस्थान से प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। जहा लगभग 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमे से छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व दीपांशी घोष ने किया। जहा मुख्य अतिथि के रूप में डाँ. सारिका शाह, प्राची सोनी, प्रियंका पहुंची थी इसके अलावा इस कार्यक्रम में साउथ की अभिनेत्री सेलिब्रिटी अतिथि लावण्या शर्मा पहुंची थी। जो छत्तीसगढ़ की बेटी दीपांशी घोष के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुई। शायद यही वजह है की निर्णायक समिति ने मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2022 में मिस इंडिया अर्थ के लिए दीपांशी घोष को चुना गया। यही नहीं इस प्रतियोगिता में बेस्ट पर्सनेलिटी का भी अवार्ड दीपांशी घोष को दिया गया है। दीपांशी घोष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां अर्चना घोष को दिया है। जिन्होंने दीपांशी घोष का हर परिस्थितियों में किया है। दीपांशी घोष मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती है। जिसके लिए एकबार फिर बिलासपुर की बेटी दीपांशी घोष ने तैयारी शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement