कोरबा -कोरोनकाल की विपरीत परिस्थितियो के बीच गुरुवार को प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कोरबा
जिले के गुरुजनों और सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी बिसाहूदास महंत स्मृति सम्मान से अलंकृत किए गए। यह कार्यक्रम कोरबा में सांसद आवास पर आयोजित हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार और विशिष्ट अध्यापन शैली पर काम करने वाले शासकीय और अशासकीय विद्यालय के अनेक गुरुजनों को बिसाहूदास महंत स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। उनके साथ-साथ ऐसे विद्यार्थी भी सम्मानित किए गए जिन्होंने केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में खास प्रदर्शन किया और जिले को पहचान दी। इन सभी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. महंत ने कहा कि गुरुजनों को समाज में प्राचीनकाल से विशिष्ट महत्व दिया गया है। श्री महंत ने लोगो से कहा कालांतर में गुरुजनों का नाम जब से शिक्षक किया गया है तब से उनकी भूमिका भी बदल गई है।लेकिन अपने गुरुजनों से बेहतर प्रेरणा लेना विद्यार्थियों का कर्तव्य है। इससे उनका जीवन संवरेगा।
Advertisement
Advertisement