छत्तीसगढ़ मल्लखंब टीम के चयनित बालक/बालिका का प्रशिक्षण केम्प संपन्न,,गुजरात में 36वें नेशनल गेम्स में होंगे शामिल।

Spread the love

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ – ओलंपिक संघ के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के तत्वावधान में खेलो इंडिया केन्द्र कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी बिलासपुर में सहयोग से 36 वें नेशनल गेम्स गुजरात के लिए छत्तीसगढ़ मल्लखंब टीम के चयनित बालक/बालिका मल्लखंब खिलाड़ियों का 24 दिवसीय प्री नेशनल गेम्स प्रशिक्षण केम्प दिनांक 10-09-2022 से 01-10-2022 तक सुबह 6 से 10 एवं शाम 6 से 10 बजे तक कोनी बिलासपुर में आयोजित थी जिसका समापन माननीय अमर अग्रवाल, भूतपूर्व मंत्री, छ.ग. शासन की अध्यक्षता में तथा बेलतरा क्षेत्र के विधायक माननीय रजनीश सिंह जी की मुख्य आतिथ्य में तथा सम्मानीय विशिष्ट अतिथि श्री अवधेश त्रिवेदी, उप मुख्य प्रबंधक ( संचालन),एसईसीआर बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रूमकी अम्बस्ट,प्रिंसिपाल केपीएस एवं श्री रमन मिश्रा, उप प्रिंसिपाल, केपीएस कोनी बिलासपुर के द्वारा दिनांक 01 -10-2022 सुबह 11 बजे किया गया। सर्व प्रथम अध्यक्षता कर रहे श्री अमर अग्रवाल, भूतपूर्व मंत्री एवं मुख्य अतिथि माननीय रजनीश सिंह,वह विधायक बेलतरा क्षेत्र तथा श्री अवधेश त्रिवेदी,उपमुख्य प्रबंधक संचालन एसईसीआर बिलासपुर का स्वागत मलखंब संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव डा. राजकुमार शर्मा द्वय ने पुष्प गुच्छ, माला से स्वागत किया गया। मल्लखंब के उपाध्यक्ष द्वय श्री हेमंत पाण्डेय, राजा सरकार आदि ने केपीएस के उप प्राचार्य श्री रमन मिश्रा का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

Advertisement

Tanay

सभी मुख्य आगन्तुकों ने एक स्वर मे बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मल्लखंब खिलाड़ी 36 वें नेशनल गेम्स गुजरात में अधिक से अधिक मेडल जीतें एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करे। समापन समारोह का आभार प्रकट श्री रमन मिश्रा द्वारा अपनी कविता के माध्यम से किया। मंच का संचालन श्री मानू द्वारा किया गया।छत्तीसगढ़ के उदयीमान मल्लखंब बालक/बालिकाओं खिलाड़ियों को उच्च प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। सभी खिलाड़ियों ने कड़ी से कड़ी मेहनत किया है। उक्त प्रशिक्षण अवधि में छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के संरक्षक माननीय अनिल टाह जी,अध्यक्ष श्री प्रेमचंद शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री हेमंत पाण्डेय, बिशन कसेर, राजा सरकार,महासचिव डा.राजकुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह,चन्देश घृत, प्रबंधक केपीएस, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ बालीबाल संघ के उपाध्यक्ष श्री रमेश बहादुर सिंह, हिन्दू महासभा के प्रदेश सचिव श्री अंजनी कांत सिंह, कोच मनोज प्रसाद आदि का मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा। इसके साथ ही केपीएस के डायरेक्टर द्वय श्री आलोक त्रिपाठी एवं श्रीमती सविता त्रिपाठी जी का आभारी हैं जिन्होंने मल्लखंब संघ को भरपूर मदद की इनके अतिरिक्त कर्मचारियों का भी सहयोग रहा। इस दौरान मल्लखंब खिलाड़ियों द्वारा हैरत अंगेज़ मल्लखंब का प्रदर्शन किया जिसका अतिथियों ने आनंदपूर्वक देखा एवं सराहना की।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

चयनित मल्लखंब खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :- बालक वर्ग:- मानू धुरूव ,मोनू नेताम, राकेश कुमार वड़दा,राजेश कोर्राम, अखिलेश कुमार, संतोष सोरीबालिका वर्ग :- मोनिका पोटाई,सरिता पोयाम, संतय पोटाई, दुर्गेश्वरी कुमेटी, जयंती कचलाम,डिम्पी सिंह। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद शुक्ला ने दी है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *