हाउ इज द जोश बिलासपुर कल से होगा “रास डांडिया” का आगाज,,आ रहे हैं ना आप

Spread the love

बिलासपुर – इंतजार खत्म, भाटिया फ्यूल द्वारा प्रस्तुत “रास डांडिया” में इस गुरुवार से पूरा बिलासपुर शहर झूमेगा। देश के ख्याति प्राप्त कलाकार सपना चौधरी बॉलीवुड कलाकार और हरियाणा की सुप्रसिद्ध डांसर, शेफाली जरीवाला कांटा लगा फेम के अलावा श्वेता तिवारी बिग बॉस की विनर समेत अनेक कलाकार रास डांडिया में शिरकत करेंगी। इस महाआयोजन के लिए पर महाराणा प्रताप चौक के पास रिंग रोड स्थित फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। मेट्रो सिटी के तर्ज पर अयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा भव्य रास डांडिया के लिए बड़ा स्टेज तैयार किया जा रहा है जिसमें आकर्षक लाइटिंग के साथ ही साउंड फुल सिस्टम गुजराती तथा बॉलीवुड गीतों की धुन पर हजारों की संख्या में महिलाएं युवा बच्चे रास डांडिया का लुफ्त उठाएंगे।

Advertisement

Tanay

अयोजन समिति के अनुसार 1लाख वाट का सॉऊड सिस्टम की धुन पर बच्चे महिलाएं तथा युवा रास डांडिया करेंगे। यही नहीं मनोरंजन के साथ-साथ नवरात्रि पर्व पर एक अच्छे माहौल में भक्ति गीत के साथ डांडिया के साथ खाने-पीने के स्टाल लगाए जाएंगे। 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलने वाले रास डांडिया को लेकर लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिला रहा है। जिसको लेकर इन दिनों फाउंडेशन क्रिकेट खेल मैदान में बॉलीवुड और गुजराती गीतों की धुन पर बेहतरीन सॉन्ग सिस्टम के साथ फ्री स्टाइल स्टेप कोरियोग्राफर द्वारा रिहर्सल कराया जा रहा है। 

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

रास डांडिया के पहले दिन प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी करेंगी शिरकत

नवरात्रि पर्व पर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आयोजित रास डांडिया के पहले दिन देश की प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी शहर के लोगों के साथ रास डांडिया में शामिल होंगी। आयोजन कर्ताओं ने बताया कि 29 सितंबर को शाम 7:00 बजे कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ होगा । जिसमें सपना चौधरी भी शहर के लोगों के साथ डांडिया मैं भाग लेंगी। 3 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में देश के जाने-माने कलाकार भी शामिल होंगे..

Advertisement

Tanay

इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका,,लकी ड्रा कूपन में भाग लेकर आजमा सकते हैं अपनी कीमत…

आयोजन समिति के द्वारा इस बार लकी ड्रा कूपन की व्यवस्था की गई है । 3 दिनों तक चलने वाले रास डांडिया में भाग लेने वाले प्रतिभागी जो लकी ड्रा कूपन खरीदेंगे । आयोजन के अंतिम दिन लॉटरी सिस्टम से कूपन का ड्रा निकाला जाएगा और जिसके नाम का ड्रा निकलेगा उसे जीआरपी इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान किया जाएगा। बच्चों एवं युवाओं में उत्साह बढ़ाने के लिए नवरात्रि पर्व पर होने वाले इस आयोजन में पहली बार इस आयोजन में लकी ड्रा कूपन की व्यवस्था की गई है इलेक्ट्रिक स्कूटर विजेता को दिया जाएगा।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *