बेजुबान जानवरों को मिला प्यार भी और एक परिवार भी,,ग्रो मोर फाउंडेशन की पहल ।

Spread the love

बिलासपुर- कहा जाता है की दुनिया में सबसे वफ़ादार दोस्त जानवर होते है और इसी नक्शे कदम पर चलते हुए ग्रो मोर फाउंडेशन ने एक बार फिर से “Adopt Me 2.0“ यानी कि बेजुबान जानवरों को एक परिवार दिलाने की सकारात्मक पहल की शुरुआत की । जिसके तहत ग्रो मोर फ़ाउंडेशन का प्रयास रहा कि ज्यादा से ज्यादा सड़क पर घूम रहे बेज़ुबान मासूम और नन्हे जानवरों को घर दिलवा सके, यह आयोजन आज बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल के ग्राउंड फ़्लोर में शाम 4:00 बजे से आरंभ हुआ। ग्रो मोर फ़ाउंडेशन के इस सराहनीय प्रयास से लगभग 19 बेज़ुबान जानवरों को एक प्यार करने वाला परिवार और सुरक्षित माहौल मिल पाया है

Advertisement

Tanay

ग्रो मोर फ़ाउंडेशन के फाउंडर अश्विन विश्वकर्मा ने भी शहर वसियों से निवेदन किया की महँगे कुत्ते ना ख़रीद इन बेज़ुबानो को अपनाए इनको अपने घर का हिस्सा बनाये और इनको भी एक प्यारा सा परिवार दे । अनिमेष शर्मा और आशीष शर्मा ने गाना गाकर लोगो को अपनी और आकर्षित किया साथ ही साथ कार्यक्रम में अलंकृत मिश्रा ,आशिफ़ ख़ान पूजा ख़ुशिक़ , राहुल भण्डेकर , शोमिया साहू अपूर्वा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *